क्षेत्राधिकारी खागा व थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में पीस कमेटी की खुली बैठक हुई सम्पन्न
खागा/ फतेहपुर ::- पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थाना सुल्तानपुर घोष परिसर में आगामी होने वाले होली व रमजान को लेकर क्षेत्राधिकारी बृजमोहन राय के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया। और बैठक में आये हुए सभी संभारांत लोगों को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली व ईद को शांतिपूर्ण व सदभावना के साथ त्यौहार मनाने की अपील किया गया।
खागा तहसील क्षेत्र के सुल्तानपुर घोष थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक करते हुए क्षेत्राधिकारी बृजमोहन राय ने ईद की मुबारक वाद व होली की शुभकामनाएं दिया। और इन्होंने
त्यौहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने हेतू अपील किया। और होलिका दहन के रास्ते की समस्याओं को भी लोगों से जाना, साथ ही पुलिस को भी होलिका के लिए लकड़ी काटने को लेकर भी चेतावनी दिया ।कि इससे भी किसी प्रकार का विवाद नहीं होने पाये। तथा इन्होंने बताया गया कि डी.जे. निर्धारित समय तक ही बजाये और खास बात यह कहा कि अपनी दो पहिया वाहन की चाभी बच्चों को नहीं देंगे।और खुद भी वाहन को धीमी गति से चलाएंगे। शराब पीकर तो उस दिन और ही नहीं चलाएंगे ताकि सड़क दुर्घटना से भी बचा जा सकता है ।
इस मौके पर अल्लीपुर भादर के पूर्व जिला पंचायत सदस्य लालता सिँह, पूर्व प्रधान रसूलपुर भंडरा महेंद्र सिँह,ग्राम प्रधान रामजीत पटेल, नवी गुलाम, दिलीप यादव, नयन सिँह यादव, बबलू सिँह ग्राम प्रधान, राजेश मिश्रा ग्राम प्रधान, केपी सिँह बघौली, कफिल प्रधान सहित तमाम सम्भारंत लोग मौजूद रहें।
Crime24hours/संवाददाता सूरज कुमार सोनी