Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

सावन महीने में कावड़ यात्रा निकालने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट बांदा को दिया गया ज्ञापन

 

जनपद बांदा।

श्री बामदेव कमरिया समिति बोलबम ग्रुप के अध्यक्ष प्रेम गुप्ता द्वारा आज सिटी मजिस्ट्रेट बांदा को सावन महीने में कावड़ यात्रा निकालने के संबंध में ज्ञापन सौंपा। गयाबोलबम ग्रुप के द्वारा 10 वर्षों से सावन माह में चित्रकूट की मंदाकिनी गंगा जल लेकर बांदा के बामदेव मंदिर में स्थित भगवान भोलेनाथ को जल अभिषेक से किया जाता रहा है इस वर्ष 6 अगस्त 2021 बांदा से चित्रकूट जाकर वहां स्थित मंदिर में जल से किए जाने के निर्णय लिया गया है।शासन द्वारा जारी कोविड-19 का पालन करने हेतु समिति ने सभी कांवड़ियों को यात्रा का अनुपालन करने का निर्देश दिया 7 जून को प्रातः चित्रकूट से जल लेकर भरतकूप होते हुए रामलीला मैदान अतर्रा में रात्रि विश्राम 8 अगस्त 2021 को प्रातः अतर्रा से चलकर खुरहंड होते हुए बांदा स्थित वृंदावन गार्डन मैं रात्रि विश्राम 9 अगस्त प्रातः 9:00 बजे बाबूलाल चौराहा होते हुए गुलाना का मासी देवेंद्र खंडी नाका होकर बामदेव स्वर मंदिर मैं जलक से किया जाएगा यात्रा के दौरान उक्त मार्गों में विभिन्न सामाजिक व्यापारिक संगठनों के द्वारा पुल वर्षा एवं स्वागत किया जाता है ज्ञापन देने में व्यापार मंडल के जिला प्रभारी शिवपूजन गुप्ता अनुज कुमार गुप्ता कोषाध्यक्ष महामंत्री संतोष सोनी राजेंद्र साहू वीरेंद्र कुमार मिश्रा विनय कुमार गुप्ता राजेश विकास संजय सोनी सूरज प्रजापति सोनू प्रजापति सौरभ गोयल महेश कुमार प्रजापति आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours
संवाददाता – मितेश कुमार

error: Content is protected !!