जनपद बांदा।
विद्युत विभाग की उदासीनता के चलते ग्राम पंचायत पिपरा के मजरा रनखेरा मे कई वर्षों से खराब ट्रांसफार्मर के संबंध में कई बार प्रार्थना पत्र देने के बाद भी कार्रवाई ना होने से आहत समाजसेवी द्वारा अनशन में बैठने को मजबूर होकर आज दिनांक 25,06,2022 से अशोक लाट बांदा में आमरण अनशन किया जा रहा है
पूरा मामला जनपद बांदा के विकासखंड नरैनी के ग्राम पंचायत पिपरा मजरा रनखेरा का है जहां पे सन 2007 से पूर्व माध्यमिक विद्यालय मे ना तो ट्रांसफार्मर है एक ट्रांसफार्मर सीताराम कोरी अनुसूचित जाति के दरवाजे के एवं यादों की बस्ती के पास अर्थात दोनों ट्रांसफार्मर खराब जले हुए पड़े हैं जिसकी वजह से पूर्व माध्यमिक विद्यालय व अनुसूचित जाति की बस्ती में व्यापक पैमाने पर अंधेरा रहता है एवं 16 जून 2022 से स्कूल खुल गए हैं जिसमें पढ़ने वाले बच्चों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है जिसके कारण विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं जिस के संबंध में कई बार विद्युत विभाग एवं जिला अधिकारी बांदा को लिखित सूचना दी जा चुकी है लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं किया गया है जिसके कारण समाजसेवी रामकिशोर उपाध्याय अशोक लाट तिराहा बांदा मे अनशन मे बैठने को मजबूर है।
उपाध्याय ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सहित सभी बरिष्ट अधिकारियों एवं बांदा चित्रकूट के सांसद आर0 के0 पटेल को ग्राम प्रधान के द्वारा प्रार्थना पत्र दिया जा चुका है लेकिन आज तक प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई सादर अवगत कराना है कि अगर विद्युत समास्या का शीघ्र निदान नहीं हुआ तो वह दिनांक 26,06,2022 से भूख हड़ताल करेगा जिसकी जिम्मेदारी शासन और जिला प्रशासन की होगी।
अनशन में समाज सेविका शालिनी सिंह पटेल बालेंद्र तिवारी संतोष कुमार बबली पंकज शुक्ला धीरज शर्मा उपस्थित रहे वकील खान आदि उपस्थित रहे
समवाददाता प्रशान्त त्रिपाठी CRIM24HOURS