फतेहपुर

भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया ड्रीम लैंड प्रदर्शनी का शुभारंभ

मेले में विभिन्न तरह के झूले, व्यंजनो व विभिन्न सामानो से सुसज्जित दुकाने होती हैं आकर्षण का केंद्र

फतेहपुर। शहर के बिंदकी बस स्टॉप के निकट लगने वाली ड्रीमलैंड प्रदर्शनी व मेला का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष आशीष मिश्रा ने फीता काटकर किया। उद्घाटन अवसर पर श्री मिश्रा ने कहा कि प्रदर्शनी एवं मेले में लोगों को बहुत कुछ देखने एवं सीखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी देखने को लेकर खासतौर पर महिलाओं एवं बच्चों का अधिक आकर्षण देखा जाता है, क्योंकि प्रदर्शनी में विभिन्न तरह के झूले, खानपान की वस्तुएं एवं घरेलू एवं सौंदर्य प्रसाधन से सुसज्जित दुकाने मिल जाती हैं जहां से वह मनपसंद वस्तुएं खरीद सकती है व विभिन्न पकवानों का लुफ्त भी लेते हैं। एक ही परिसर के अंदर विभिन्न तरह की गतिविधियां होने की वजह से प्रदर्शनी आज भी लोगों को अपनी ओर खींच लेती है। प्रदर्शनी के आयोजक राकेश शुक्ला व तेजबीर सिंह ने बताया कि प्रदर्शनी में विभिन्न तरह के झूले लगाए गए हैं जो लोगों के मनोरंजन का मुख्य केंद्र होंगे। इसके अलावा खानपान की दुकानें भी लगाई गई है जहां पर एक से बढ़कर एक पकवान भी लोगों को मिलेंगे। वहीं घरेलू एवं सौंदर्य प्रसाधन से सुसज्जित दुकानें भी प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण है। बताया कि महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा स्टाफ की भी तैनाती की गई है जिससे किसी को कोई परेशानी व दिक्कत ना उठानी पड़े। प्रदर्शनी के आयोजकों ने जिले वासियों से एक बार अवश्य प्रदर्शनी पहुंचने की अपील की है।

 

 

error: Content is protected !!