उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

डी एम व एस पी ने नामांकन ब्यवस्थाओ को लेकर ब्लाकों का किया निरीक्षण, नामांकन प्रत्याशियों की रही भीड़ भाड़

खागा (फतेहपुर) चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नामांकन प्रक्रिया की ब्यवस्थाओ को लेकर डी एम , एस पी सहित अन्य अधिकारियों ने तहसील क्षेत्र के चारों ब्लाकों में स्थलीय निरीक्षण किया। जिसमें तहसील के सभी ब्लाकों में शांतिपूर्ण तरीके से पदों का नामांकन व कोविड 19 के अनुपालन में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत आज प्रथम दिन सकुशल सम्पन्न हुआ। और नामांकन प्रत्याशियों की काफी भीड़भाड़ रही।
खागा तहसील क्षेत्र के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आज प्रथम दिन ऐरायां ब्लाक में 56 ग्राम पंचायत, हथगाम में 75,धाता में 68 व विजयीपुर ब्लाक में 64 ग्रामों के ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य आदि पदों के फार्मों का वितरण व नामांकन फार्मों को जमा किया गया।वही चारों ब्लाकों में चल रहे नामांकन प्रक्रिया का निरीक्षण करते हुए उपजिलाधिकारी प्रहलाद सिंह ने बताया कि सरकार के दिशा निर्देशानुसार क्षेत्र के चारों ब्लाकों चल रही नामांकन प्रक्रिया की ब्यवस्थाओ को लेकर निरीक्षण किया गया। जिसमें सभी केंद्रों में शांतिपूर्ण तरीके से प्रथम दिन नामांकन किया गया। और इन्होंने बताया कि कोविड 19 के अनुपालन में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक सोसल डिस्टेंस,मास्क की जांच कर प्रत्यासियों के नामांकन फार्मों को जमा कराया गया।तथा इन्होंने बताया कि इस दौरान डी एम अपूर्वा दुबे व एस पी सतपाल अंतिल ने भी हथगाम व ऐरायां ब्लाक में पहुंचकर ब्यवस्थाओ का जायजा लिया।वही हथगाम आर ओ सतेन्द्र सिंह ने बताया कि साढ़े पांच बजे तक सभी पदों के लगभग चार हजार फार्म बिक्री हुआ है जिसमें प्रधान पद के 487 बीडीसी पद के 3 पुत्र थे वह जिला पंचायत सदस्य के लिए 147 नामांकन फार्म जमा हुए हैं वही विजयीपुर आर ओ राजेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि यहां पर फुल फॉर्म ओं का लगभग 19 77 फार्म बिक्री हुआ है। वही ऐरायां बी डी ओ मुकेश कुमार ने बताया कि प्रधान पद हेतु 846 व बीडीसी पद हेतु 459 एवं जिला पंचायत सदस्य हेतु 597 फार्म बिक्री हुआ है।वही धाता आर ओ राम सिंह ने बताया कि काफी लाइन लंबी होने के कारण नामांकन गणना देर तक चली।
इस मौके पर डी एम अपूर्वा दुबे,एस पी सतपाल अंतिल,एस डी एम प्रहलाद सिंह, क्षेत्राधिकारी गया दत्त मिश्रा सहित अन्य स्टाप कर्मचारी व अधिकारी गण मौजूद रहे।
Crime24hours/राजेश प्रकाश सिंह

error: Content is protected !!