संभल

कांवड़ मेले को लेकर एसपी ने किया गंगा घाट का निरीक्षण

सम्भल:- कावड़ यात्रा को लेकर एसपी चक्रेश मिश्र ने बबराला के राजघाट गंगा तट पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया पुलिस अधिकारी से अब तक हुई प्रगति के बारे में पूछा आवश्यक दिशा निर्देश दिए लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी दी

शनिवार की दोपहर एसपी चक्रेश मिश्र बबराला के राजघाट गंगा तक पहुंचे उन्होंने अधीनस्थों से कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर वार्ता की साथ ही गंगा घाट का निरीक्षण किया कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था और मेले की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने कहा कि कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह सजग रहें। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी उन्होंने गंगा घाट की साफ-सफाई से लेकर सड़कों की व्यवस्थाएं देखी पीएसी के 13 जवानों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए बढ़ते जलस्तर को देखकर गंगा तट के गहराई वाले हिस्सों को बैरिकेडिंग करने और झंडी लगाकर श्रद्धालुओं की सुरक्षा का ध्यान रखने को कहा

 

error: Content is protected !!