बबेरु/बांदा।
बबेरू कस्बे के एक विद्यालय पर बबेरू ब्लाक के प्रधानाध्यापक व इंचार्ज प्रधानाचार्य को निपुण भारत मिशन के अंतर्गत उन्मुखीकरण एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें सभी को विद्यालय में समय से पहुंचने अनुशासन बनाने और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए चर्चा पर चर्चा की गई।
खंड शिक्षा अधिकारी बबेरू श्रीमती आभा अग्रवाल की अध्यक्षता में निपुण भारत अभियान के अंतर्गत बबेरू ब्लाक के सभी प्रधानाध्यापक इंचार्ज प्रधानाचार्य को प्रेरक ब्लॉक बनाने हेतु मुनीम सिंह भारतीय एजुकेशन सेंटर बबेरू में एक दिवसीय उन्मुखीकरण एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुश्री प्रिंसी मौर्य के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिसमें प्राथमिक विद्यालय भभुआ द्वितीय की बालिकाओं के द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत के माध्यम से आए हुए अतिथियों का स्वागत किया गया। वहीं समस्त अतिथियों को बैच अलंकरण कर माल्यार्पण करके स्वागत किया गया। कार्यशाला में मिशन प्रेरणा फेज-2 के अंतर्गत निपुण भारत मिशन अभियान निपुण लक्ष्य, निपुण सूची, दीक्षा, एवं स्कूली रेडीनेस आदि कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई। वही समस्त एआरपी खंड शिक्षा अधिकारी जिला समन्वयक के द्वारा विस्तार से चर्चा पर चर्चा की गई। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल ने सभी प्रधानाध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा शिक्षा स्तर को बढ़ाए जाने को लेकर कई प्रकार की योजनाएं शुरू किया है। जिससे बच्चों का सर्वाधिक विकास हो सके, विद्यालय को स्वच्छ वातावरण को बनाने को लेकर पौधारोपण करने पर जोर दिया है। वही कहा है निपुण भारत मिशन के अंतर्गत-2024 का लक्ष्य रखा गया है। तो सभी लोग पूरा करें, जिससे अपने जनपद और बबेरू ब्लाक के समस्त विद्यालय का नाम रोशन हो वहीं कार्यशाला में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुश्री प्रिंसी मौर्या के द्वारा समस्त प्रधानाध्यापकों को समय से विद्यालय में उपस्थित होने अनुशासन का पालन करने निपुण और लक्ष्य को मार्च 2024 में प्राप्त करने तथा समस्त विभागीय दायित्वों का निर्वाहन ईमानदारी से करने हेतु प्रेरित किया। वही समस्त उपस्थित शिक्षकों ने ब्लॉक को निर्धारित समय सीमा में प्रेरक निपुण ब्लॉक बनाने हेतु संकल्प लिया। तथा विश्वास दिलाया, कि मिलकर टीम भावना से उक्त लक्ष्यों को समय सीमा के अंदर प्राप्त कर लेंगे। इस मौके पर एआरपी कुलदीप सिंह, एआरपी चंद्र प्रकाश गुप्ता,राकेश शिवहरे, अरविंद द्विवेदी, संजय सिंह, सुरेश द्विवेदी, रामप्रकाश खरे सहित ब्लाक के सभी प्रधानाध्यापक इंचार्ज प्रधानाचार्य मौजूद रहे।
Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट