Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन, नाक,कान,गला विशेषज्ञ डा. कबीर ने देखे मरीज

 

जनपद बांदा।

बांदा मुख्यालय स्थित पीला चर्च के सामने गली में समाजसेवी छोटेलाल यादव के सौजन्य से निःशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन आज संपन्न हुआ। मुख्य चिकित्सक के तौर पर नाक, कान, गला विशेषज्ञ डॉ०एस०कबीर ने अपनी सेवाएं दी।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज सुबह 11 बजे से ही मरीजों की लंबी कतार लग गई और मरीजों का इलाज प्रारंभ किया गया। मरीजों का निःशुल्क परीक्षण करते हुए आवश्यक जांच करने के उपरांत निःशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया। मरीजों ने ऐसे आयोजन को गरीबों के लिए राहत करार दिया है। उपस्थित मरीजों ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि बढ़ती महंगाई में इलाज करवाना अत्यंत कठिन है ऐसे में समाजसेवी छोटेलाल यादव द्वारा ऐसे निःशुल्क चिकित्सा कैंप का आयोजन हम सभी के लिए राहत भरा है। चिकित्सा कैंप में लगभग आधा सैकड़ा मरीजों का निःशुल्क इलाज किया गया।
डॉ०एस०कबीर के साथ हाजरा बानो, निकिता वर्मा, संजना कबीर और राधा निषाद आदि स्टाफ नर्स ने इस निःशुल्क चिकित्सा कैंप में भरपूर सहयोग किया तथा समाजसेवी छोटेलाल यादव ने सभी का आभार प्रकट करते हुए सभी को शुभकामनाए प्रेषित की।

Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!