बांदा 28 सितंबर 2022
उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में पत्रकारों के अंतर्गत एक मामला हाल ही में प्रकाश में आया था। आपको बता दे कि इस मामले के अंतर्गत सात पत्रकारों को जेल भेजने का कार्य किया गया जिससे नाराज अन्य पत्रकारों ने मोर्चा खोल दिया और अनसन के लिए बैठ गए। आपको बताते चले कि यह पूरा मामला जनपद के अशोक लाट परिसर का है जहां पर अपने पत्रकार साथियों को जेल से बाहर कराए जाने और संबंधित अधिकारीगण के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग के मद्देनजर पत्रकार अनसन पर बैठ गए। आपको बता दे कि आज 28 सितंबर को अनसन का दूसरा दिन रहा और आज पत्रकार बंधुओ के समर्थन में जिला कांग्रेस कमेटी ने आकर कंधे से कंधा मिलाकर चलने और आर पार की लड़ाई के लिए पत्रकारों को भरोसा दिलाया। इस मौके पर कांग्रेस के जिला सचिव राजेश कुमार गुप्ता सहित जिला महासचिव भी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस कमेटी पत्रकारों के इस अनसन का समर्थन करती है और हम सभी एक दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलेंगे और आर पार की लड़ाई के लिए हम सभी सजग हैं।
Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट