फतेहपुर

मोबाइल टेस्टिंग लैब वैन द्वारा लिए गए खाद्य पदार्थों के सैंपल

फतेहपुर,
त्योहारों का मौसम नजदीक आते ही फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट सख्त होता नजर आ रहा है। इसी क्रम में आज जगह-जगह मोबाइल टेस्टिंग लैब मोबाइल द्वारा खाद्य सैंपल लिए गए।

बता दे पूरा मामला जनपद फतेहपुर का है जहां आज खाद्य विभाग की टीम सख्त होती नजर आई एवं जगह-जगह मोबाइल टेस्टिंग लैब वैन द्वारा सैंपल लिए गए तथा सैंपल लेने के कुछ ही मिनट बाद रिपोर्ट कारोबार कर्ताओं को सौंप दी गई। मौके पर उपस्थित खाद्य कारोबारियों तथा आम जनमानस को अप मिश्रित से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया ऐसे खाद्य कारोबार कर्ताओं जिनके प्रतिष्ठान के जांच हेतु लिया गया नमूना मानक के अनुरूप नहीं पाए गए उन्हें कठोर चेतावनी देते हुए भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न किए जाने के सख्त निर्देश दिए गए। मोबाइल टेस्टिंग लैब वैन द्वारा खाद्य पदार्थों का विश्लेषण का कार्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री राम बाबू व श्री महेंद्र कुमार यादव द्वारा किया गया।

प्रतिष्ठान जिन पर खाद्य पदार्थों की जांच कराई गई।
ओम साईं राम होटल जीटी रोड खागा से पनीर का सैंपल, नीरज स्वीट हाउस हरियाणा से छेना मिठाई पेड़ा बर्फी का सैंपल, रामप्रकाश स्वीट हरियाणा से लड्डू पेड़ा का सैंपल, राम स्वीट्स हरियाणा से बर्फी पनीर का सैंपल, गोपाल स्वीट असोथर रोड नाका से पनीर बर्फी खोया का सैंपल, मोती मिष्ठान भंडार असोथर रोड से पेड़ा छेना मिठाई पनीर की बर्फी का सैंपल, न्यू गोपाल स्वीट्स थरियांव से लड्डू पेड़ा का सैंपल, भैया लाल स्वीट्स थरियांव चौराहा से बर्फी पेड़ा का सैंपल, बंगाली स्वीट थरियांव से लड्डू बर्फी का सैंपल लिया गया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!