Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड के संरक्षक असिस्टेंट कमिश्नर, द्वितीय, वाणिज्यकर-बाँदा द्वारा विद्यालय में सहयोगात्मक सुपरविजन किया गया

 

बाँदा 16 जुलाई 2022

अपने गोद लिए गए विद्यालय प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड और उसरी पुरवा मे पूर्व की भाँति सहयोगात्मक सुपरविजन के लिए श्री नितिन श्रीवास्तव-असिस्टेंट कमिश्नर-द्वितीय-वाणिज्य कर-बाँदा औचक पहुँचकर समस्त उपस्थित स्टाफ से रूबरू होने के पश्चात सभी कक्षा कक्षों मे पहुंचे और बच्चों से आत्मीयता के साथ वार्ता किया और काफी देर तक नोडल शिक्षिका प्राची सोनी के कक्षा कक्ष मे खुद शिक्षण कार्य किया।बच्चों की प्रगति से खुश होकर नोडल शिक्षिका व रामकृष्ण अवस्थी वरिष्ठ शिक्षा मित्र की सराहना किया। विद्यालय के अभिलेखीकरण व रखरखाव से खुश होकर कहा कि काम बोलता है अफसाना परवीन प्रधानाध्यापिका की उनके आकस्मिक अवकाश मे होने के बावजूद उनकी तारीफ की गई।इंचार्ज मयंक शर्मा, अमिता शिवहरे, रूचि पुरवार सहित सभी की शिक्षक डायरी देखा सभी को बधाई दिया और हमेशा अपना सहयोग देने का वचन दिया। एक बच्चे ने अनुरोध किया कि सफाईकर्मी नियमित नहीं आते जिसके कारण शौचालय गंदे रहते है। आपने देखा कि बाउंड्री वाल को और ऊँचा होना चाहिये ताकि आराजक तत्व विद्यालय बंद होने के बाद कूदकर जो क्षति पहुँचाते है उसे रोका जा सके। जिन कक्षा कक्षों मे टाइलें नहीं लगी लगवाई जाए इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को दिए जाने का आश्वासन दिया गया।
उपस्थित अभिभावकों व आँगनबाड़ी व सभी शिक्षकों से आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा फहराने के लिए संपर्क व बैठक करने की उचित सलाह दी। राष्ट्र भावना विकसित करने के लिए बच्चों से भी तिरंगा बनवाकर उसके व आजादी से जुड़े महापुरुषों के बारे मे जानकारी देने की प्रेरणा दिया।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

error: Content is protected !!