लार। मंगलवार की देर शाम शराब लदे वाहन को पकड़ने के चक्कर मे बिहार बॉर्डर पर लार थाना के मेहरौना चौकी के सिपाही नितेश कुमार चोटिल हो गए। मौके से एक लग्जरी वाहन में शराब की पेटियां और एक शराब तस्कर को पुलिस ने पकड़ लिया। एक शराब तस्कर पुलिस की आंख में धूल झोंककर भाग गया।
लार थाना के बिहार बॉर्डर पर स्थित मेहरौना चौकी पर बिहार जाने वाले हर वाहनों की सघन चेकिंग होती है। 2 जुलाई से मेहरौना चौकी पर कोई प्रभारी नहीं है। कल देर शाम लगभग 9 बजे चौकी पर केवल सिपाही नितेश व राजन सिंह ही थे। एक संदिग्ध वाहन को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। चालक पुलिस बैरिकेड्स को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ने का प्रयास करने लगा। सिपाही नितेश ने पटरे में नुकीले काटियों वाला कांटा सड़क पर फेंक दिया। वाहन तो रुक गया लेकिन एक तस्कर उतर कर मेहरौना गाँव की तरफ भागने लगा। उसे पकड़ने के लिए सिपाही राजन सिंह दौड़ पड़े। वह पुलिस की आंख में धूल झोंक कर भाग गया। वाहन को आगे ले जाने के प्रयास में सिपाही नितेश घायल हो गए। फिर भी उन्होंने साहस का परिचय देकर एक शराब तस्कर को पकड़ लिया। घटना की सूचना थाने पर दी गयी। प्रभारी निरीक्षक लार नवीन कुमार सिंह मेहरौना पहुंचे और शराब लदे वाहन को तस्कर सहित थाने ले गए। खबर लिखे जाने तक शराब की गिनती नहीं की गई है। घायल सिपाही नितेश का इलाज हो रहा है।