Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

गौ रक्षा समिति ने पूर्व घोषित प्रेस वार्ता आयोजित कराई एवं मां केन जल आरती की

 

बांदा 12 जुलाई 2022

विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के तत्वाधान में पतित पावनी मां केन नदी घाट पर पूर्व घोषित समय सारणी के अनुसार केन आरती व प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्वती गुप्ता मातृशक्ति जिलाध्यक्ष रहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के जिलाध्यक्ष श्री महेश कुमार प्रजापति ने किया। कार्यक्रम के उद्देश्य श्री प्रजापति द्वारा प्रस्तुत किया गया। उन्होंने बताया की जनपद से संबद्ध चारो तहसील क्षेत्र में ज्यादातर तालाबों व कुओं की सरकारी जमीनों पर भू माफियाओं ने अपना कब्जा जमा रखा है। समिति की मांग है कि भू माफियाओं के विरुद्ध प्रदेश शासन के निर्देशानुसार कड़ी कार्यवाही करते हुए तालाबों , कुओं की सरकारी भूमि को खाली कराकर सुरक्षित कराए। श्री महेश प्रजापति जी ने आगे प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि बांदा में होने वाले अवैध मौरंग कारोबार से जुड़े कुछ कारोबारी जो नियमो को ताक पर रखकर धड़ल्ले से ओवरलोडिंग व प्रतिबंधित मशीनों का प्रयोग नदी की धारा में करने से भी गुरेज नही कर रहे। मौरंग माफियाओं के हौसले इस कदर हावी हैं कि किसानों का जीना दुश्वार कर दिया है। आए दिन मौरंग माफिया किसानों के खेतो से ओवरलोड भरे ट्रक निकालते हैं अगर किसान विरोध करता है तो किसान के साथ मारपीट करते हैं पुलिस प्रशासन कृपया ध्यान दें। आगे उन्होंने बताया कि जनपद में सघन अभियान चलाकर घूम रहे निराश्रित/ बेसहारा गौवंश को सभी गौशालो में भिजवाया जाए तथा प्रत्येक गौ आश्रय स्थलों पर गर्मी व बरसात से गोवंशो को बचाने हेतु समुचित प्रबंधन सुनिश्चित कराया जाए तथा गोचर भूमि को चिन्हांकन कराकर चिन्हांकित भूमि पर संरक्षित गोवंश हेतु हरा चारा उत्पादन कराया जाए व प्रकाश व पानी की पर्याप्त व्यवस्था भी हो। भीषण गर्मी में अन्ना पशुओं की भूख व प्यास से किसी भी जानवर की मौत न हो। आगे मौजूद वरिष्ठ प्रवक्ता श्री भरत बाबू गुप्ता व महेश प्रजापति जी ने संयुक्त बयान में कहा कि प्रशासन सूखे पड़े तालाबों व कुओं की सफाई कराकर उनमे पानी भराने ब्लॉकवाइज कराए जाए आगे समिति के दोनो पदाधिकारियों ने कहा कि नदी तालाब , कुओं की स्वच्छता , पवित्रता बनाए रखने हेतु समिति संकल्पित है तथा पदाधिकारी एवं सदस्यगण अंतिम क्षण तक समर्पित रहने का संकल्प लिया है साथ ही जलश्रोतो , नदियों व तालाबों को स्वच्छ एवं संरक्षित रखने के लिए जनजागरण करना है, के लिए गौ रक्षा समिति ने संकल्प लिया है। प्रेस वार्ता व आरती के दौरान काफी संख्या में भक्त लोग मौजूद रहे। डमरू व संख सत्यम मिश्रा ने बजाया व आरती का वाचन श्रीमती किरण सेठी जी ने किया। वरिष्ठ जिला प्रवक्ता ने आए हुए पत्रकार बंधुओ व अतिथियों श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन मितेश कुमार ने किया तत्पश्चात प्रसाद वितरित किया। लगभग दो दर्जन आरती भक्तों सहित उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

error: Content is protected !!