संभल

ग्रामीणों ने प्रधान व पंचायत सचिव के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

सम्भल,

ग्रामीणों ने प्रधान व पंचायत सचिव के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

सम्भल: विकास खण्ड सम्भल ब्लॉक के ग्राम रहटोल में ग्रामीणों ने प्रधान के खिलाफ नाराज होकर किया बिरोध प्रदर्शन ग्रामीणों ने खरंजे को लेकर ग्राम प्रधान व सचिव से खरंजा डलबाने के लिए लगाई गुहार । ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाते हुए कहा गया है कि15 साल से यह खरंजा नही पड़ा ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव पर आरोप लगाते हुए कहा कि गांव में डल्लू पुत्र मुनेश के घर से लेकर अनुज पुत्र ओमवीर सिंह के घर तक ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव का विल्कुल भी ध्यान नहीं है ग्राम पंचायत रहटोल के लोग 15 साल से प्रधानों से कह कह कर थक गए लेकिन इस और खरंजे पर किसी भी प्रधान ने कोई भी ध्यान नही दिया । जिस वजह से गांव का पानी सड़क पर भरा रहता है कीचड़ होने की वजह से एक व्यकि जगवीर पुत्र मदनपाल सिंह गिर गया जिसका एक हाथ टूट गया । ग्राम पंचायत रहटोल के लोगो को खरंजे की वजह से परेशानी से गुजरना पड़ रहा है गांव के लोगो का कहना है कि 15 साल से इस खरंजे पर किसी ग्राम प्रधान ने यह नही कहा कि यह खरंजा में पड़वा दूंगा । ग्राम प्रधान का गांव के लोगो से कह रहे है कि आपने मुझे वोट नही दिए तो में इस लिए में खरंजा नही पड़ने दूंगा।

 

error: Content is protected !!