मईल। देव नगर में देवराहा बाबा काष्ठ मंच आश्रम पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भागलपुर खंड द्वारा वन-विहार का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सह जिला कार्यवाह करुणेश जी ने कहा कि भारत भूमि के विकास के लिये सामाजिक समरसता अत्यन्त जरूरी है । इसी परिप्रेक्ष्य को ध्यान में रखकर 1925 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना हुई थी। ओम प्रकाश मिश्र ने कहा कि भारत गांवों का देश है और गांवों के समग्र विकास के बिना देश की उन्नति सम्भव नहीं है। अतः हम सभी लोगों को मिलकर संघ की शाखा लगानी चाहिए और लोगों को इसमें जोड़कर गांव और समाज के निर्माण और विकास पर कार्य करना होगा। इसी संकल्प को देवराहा बाबा जी भी अपने उपदेशों में लोगों से कहा करते थे।
हमें समाज में व्याप्त बुराइयों जैसे- जातिवाद, भ्रष्टाचार आदि से ऊपर उठकर कार्य करने की जरूरत है। इसी परिप्रेक्ष्य में सर्व प्रथम ध्वज प्रणाम और प्रार्थना के उपरांत आपस में सहभोज का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर रामनाथ जी, वैभव जी, रजनीश उपाध्याय, कन्हैया तिवारी, सीताकांत तिवारी, आडवाणी जी, धर्मेश पांडे, रवि भूषण मिश्र, जय प्रकाश सिंह सतीश जायसवाल शिव शंकर जायसवाल एवं दर्जनों की संख्या में स्वयंसेवक मौजूद रहे।