बिजलीपुर शिवरतन का पुरवा में उतारी गई शनि देव की आरती गई आरती
लालगोपालगंज प्रयागराज ।। जनपद प्रयागराज के प्रसिद्ध पौराणिक स्थल मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की कर्म भूमि व निषादराज की पावन धरती श्रृंगवेरपुर धाम से महज 2 किलोमीटर दूर बिजलीपुर के शिवरतन का पूरा में प्रत्येक शनिवार की तरह इस शनिवार भी शनि देव धाम सेवाश्रम सिद्ध पीठ शनिदेव मंदिर ट्रस्ट शिवरतन का पुरवा में शिव के सम्मुख उनकी इच्छा से विराजमान न्याय के देवता शनि देव महाराज के दरबार में सुंदरकांड का पाठ व हनुमान चालीसा पाठ के साथ हवन किया साथ ही शनि देव महाराज को तेल से अभिषेक करने के पश्चात उतारी गई आरती हनुमान जी की आरती भक्तों द्वारा उतारी गई ततपश्चात भक्तो को खिचड़ी लड्डू का प्रसाद वितरित किया गया वही पूरे दिन भक्तों का ताता लगा रहा शनि देव महाराज व भगवान शिव के जयकारे लगाये गये जयकारे से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान हो उठा प्रबंध ट्रस्टी संजय तिवारी ने सभी भक्तजनों से प्रत्येक शनिवार को महाप्रसाद एवं आरती में सम्मिलित होने का अनुरोध किया सनातन धर्म का प्रचार प्रसार होता रहे उसके लिए भक्तों को जागरूक किया उन्होंने बताया कि सावन मास के पावन पर्व पर एक महीने तक अखण्ड संकीर्तन व ओम नमः शिवाय संकीर्तन जो प्रतिपदा से पूर्णमासी तक अनवरत चलता रहेगा साथ ही यह भी बताया कि 14 अगस्त 2022 को महाभण्डारे का आयोजन भी किया जायेगा यह कार्यक्रम छेत्र वासियो व कावरिया भक्तों की ओर से किया जायेगा साथ ही कहा कि प्रत्येक मनुष्य के हर पल हर क्षण अच्छे कार्य करते रहने की कोशिश करते रहना चाहिए सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करते रहना चाहिए उन्होंने ने बताया कि जीवन के अंतिम सांस तक सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करता रहूंगा यही मेरे जीवन का मुख्य उद्देश्य है ।।
प्रयागराज से रवि पटवा की रिपोर्ट