विधायक फाफामऊ एवं फूलपुर के द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थिंयों को ऋण वितरण का प्रमाणपत्र प्रदान किया गया
प्रयागराज ब्यूरो ।।मुख्यमंत्री जी के द्वारा वृहद ऋण मेला कार्यक्रम के अन्तर्गत 1.90 लाख हस्तशिल्पियों, कारीगरों एवं छोटे उद्यमियों को ऋण वितरण कार्यक्रम का एन0आई0सी0 में हुआ सजीव प्रसारण
मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी के लोकभवन, लखनऊ में आयोजित वृहद ऋण मेला के अन्तर्गत 1.90 लाख हस्तशिल्पियों, कारीगरों एवं छोटे उद्यमियों को रू0 16 हजार करोड़ के ऋण वितरण कार्यक्रम का एन0आई0सी0 में सजीव प्रसारण किया गया। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के पश्चात विधायक फूलपुर श्री प्रवीण पटेल, विधायक फाफामऊ गुरू प्रसाद मौर्य की उपस्थिति में जनपद के ओडीओपी के लाभार्थी श्री रितेश कुमार को शहद उद्योग के लिए 50 लाख, श्री अजीत कुमार सिंह को डेरी प्रोडक्ट के लिए 1 करोड़ एवं श्रीमती फिरोजा को मूंज प्रोडक्ट के लिए 2 लाख रू0 का ऋण वितरित किया गया। एमवाईएसवाई योजना के अन्तर्गत श्री निखिल को आटो सर्विस के लिए 10 लाख एवं श्री रिजवान को आलमारी बाक्स निर्माण के लिए 07 लाख, पीएमईजीपी योजना के अन्तर्गत उमाशंकर बिन्द को इण्टर लाकिंग ब्रिक्स के लिए 25 लाख तथा श्री विष्णु कुमार यादव को शटरिंग वर्क के लिए 10 लाख, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अन्तर्गत श्री अंकुश मिश्रा को डेरी प्रोडक्ट के लिए 09.90 लाख तथा श्री मनोज कुमार शर्मा को अचार चटनी के लिए 05 लाख का ऋण वितरण प्रमाणपत्र दिया गया। इस अवसर पर उपायुक्त श्री अजय चौरसिया एवं सभी लाभार्थीगण उपस्थित रहे।
Crime24hours/संवाददाता रवि पटवा