Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

भीषण गर्मी के मद्देनजर जिलाधिकारी ने विद्युत व्यवस्था एवं पेयजल आपूर्ति के अंतर्गत की आवश्यक बैठक

बांदा, 16 मई, 2022

वर्तमान में भीषण गर्मी को दृष्टिगत रखते हुये जनपद बांदा में विद्युत व्यवस्था को सुचारू रूप से सामान्य बनाये रखने एवं पेयजल आपूर्ति को सामान्य रखने हेतु जिलाधिकारी बांदा श्री अनुराग पटेल द्वारा विद्युत विभाग एवं जल संस्थान विभाग के अधिकारियों के साथ कैम्प कार्यालय में बैठक की गई। बैठक में अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत चित्रकूटधाम मण्डल, बांदा जे0पी0एन0 सिंह, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत (ग्रामीण) पी0एन0 प्रसाद, अधिशाषी अभियन्ता जल संस्थान गंगा सागर सोनकर, उप खण्ड अधिकारी विद्युत पीली कोठी एस0के0चौहान सहित समस्त एस0डी0ओ0, अवर अभियन्ता उपस्थित रहे।
बैठक में उपस्थित उप खण्ड अधिकारी पीली कोटी द्वारा बताया गया कि अधिशाषी अभियन्ता अवकाश पर है। वर्तमान में शहर में छोटी बाजार, कालवनगंज, डी0ए0वी0 कॉलेज, कैलाशपुरी एवं बन्योटा सहित कुल 05 जगहों पर कार्य चल रहा है, जो शीघ्र ही विद्युत सप्लाई सामान्य हो जायेगी। साथ ही बताया गया कि शहर में कुल 05 टीमे कार्य कर रही है।
अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत, चित्रकूटधाम क्षेत्र, बांदा द्वारा बताया गया कि श्री रवि गौतम, उप खण्ड अधिकारी (एस0डी0ओ0), चिल्ला रोड़ तुलसी नगर द्वारा कार्य न किये जाने पर तत्काल प्रभाव से हटाते हुये श्री दीपक कुमार, सहायक अभियन्ता (मीटर) को चार्ज दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा अधीक्षण अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि जो भी अधिकारी/कर्मचारी कार्य में लापरवाही बरते उनके खिलाफ तत्काल कार्यवाही करें। साथ ही कहा कि वर्तमान में भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुये 10 टीमें अधिक लगायी जाये। जिससे की शहर में कहीं भी कोई विद्युत की समस्या आती है तो तत्काल टीमों को भेजकर ठीक कराया जा सके। इसी प्रकार अधिशाषी अभियन्ता, विद्युत ग्रामीण द्वारा बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में साथी, भदेहदू एवं फाफंूदी में विद्युत की खराबी की सूचना प्राप्त हुई है। जिसे आज सांय 07 बजे तक ठीक करा दिया जायेगा।
पेयजल आपूर्ति के सम्बन्ध में अधिशाषी अभियन्ता जल संस्थान द्वारा बताया गया कि सिविल लाइन एवं भूरागढ़ पेयजल फीडर पर विद्युत की समस्या हो रही है। जिलाधिकारी द्वारा अधिशाषी अभियन्ता विद्युत शहरी को निर्देशित किया कि पेयजल आपूर्ति से सम्बन्धित फीडर को प्राथमिकता के आधार पर तत्काल सही करायंे ताकि शहर में पेयजल की कोई समस्या न उत्पन्न हो सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि विद्युत/पेजलय आपूर्ति की निरन्तर शिकायतें प्राप्त हो रही है कि विद्युत विभाग के अधिकारी/कर्मचारी द्वारा जनमानस के विद्युत समस्या हेतु किये गये फोन कॉल को रिसीव नहीं करते है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि आम जनमानस की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुये उनके फोन कॉल रिसीव करें तथा उनकी समस्या के निराकरण के सम्बन्ध आश्वस्त भी करें। यदि भविष्य में कभी अधोहस्ताक्षरी के समक्ष फोन न उठाये जाने के सम्बन्ध में शिकायतें प्राप्त होती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिशाषी अभियन्ता, उप खण्ड अधिकारी (एस0डी0ओ0), अवर अभियन्ताओं को निर्देशित किया कि वर्तमान में बढ़ते तापमान को दृष्टिगत रखते हुये जनपद में विद्युत आपूर्ति के सम्बन्ध में प्राप्त होने वाली शिकायतों का संज्ञान लेते हुये तत्काल ठीक करायें।
विद्युत समस्याओं के सम्बन्ध में निम्न नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है-
1-अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत, चित्रकूटधाम क्षेत्र, बांदा-9415909200
2-अधिशाषी अभियन्ता, विद्युत शहरी, बांदा-9415909204
3-अधिशाषी अभियन्ता, विद्युत ग्रामीण, बांदा-9415909203
4-अधिशाषी अभियन्ता, अतर्रा/नरैनी-9415909205
5-उप खण्ड अधिकारी (एस0डी0ओ0), पीली कोठी-9415909222, 7905630841
6-उप खण्ड अधिकारी (एस0डी0ओ0), चिल्ला रोड़ तुलसी नगर-9415909207
7-उप खण्ड अधिकारी (एस0डी0ओ0), ग्रामीण, बांदा-8005349615,9044982995
8-उप खण्ड अधिकारी (एस0डी0ओ0), बबेरू-9415909256
9-उप खण्ड अधिकारी, पैलानी-8299202597
10-उप खण्ड अधिकारी(एस0डी0ओ0), नरैनी-8005349609
11-उप खण्ड अधिकारी (एस0डी0ओ0), अतर्रा-9415909224

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

error: Content is protected !!