Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर काॅलेज बांदा में चल रहे समर कैम्प एवं मिशन शक्ति कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया

बांदा 16 मई 2022

सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर काॅलेज केन-पथ बांदा में सात दिवसीय चल रहे समर कैम्प एवं मिशन शक्ति कार्यक्रम का आज दिनांक 16.05.2022 को शुभारम्भ किया गया। जिसमें सर्वप्रथम आये हुए अतिथि श्री जगदीश पटेल प्रबन्धक स0शि0म0 केन-पथ बांदा, श्री राजकुमार जी प्रान्त समग्र विकास प्रमुख, व श्री अवधेश द्विवेदी प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मन्दिर कर्वी द्वारा माॅ सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्ज्वलन किया गया। इस समर कैम्प के प्रथम दिन के विषयानुसार मंत्रों का शुद्व उच्चारण, गीता श्लोक, गायत्री मंत्र, महामृत्युंजय मंत्र, वंदना, भोजन मंत्र, वार्षिक गीत आदि के विषयों पर मनुष्य के जीवन पर कितना महत्व है तथा कैम्प के माध्यम से छात्राओं को अभ्यास कराया गया। इसके पश्चात् उनके महत्व के विषय में मुख्य अतिथि श्री जगदीश पटेल द्वारा छात्राओं को मानवीयता के भाव को जाग्रत करनें के लिए प्रेरित किया गया, शिक्षा ग्रहण करनें के साथ-साथ उस विषय से जुडी जानकारियां भी हासिल करने के लिए कहा गया।छात्राओं के मध्य उपस्थित श्री राजकुमार जी आर0एस0एस0 के प्रान्त समग्र विकास प्रमुख द्वारा छात्राओं को ऋषि मुनियों द्वारा रचित श्लोक, गीता के श्लोक, गायत्री मंत्र की विशेषता को प्रमुखता से दर्शाया गया। उन्होंने छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ इस प्रकार के कार्यक्रम का महत्व बताया, इसके साथ-साथ यह भी कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से छात्राओं को अच्छे संस्कार मिलते हैं।सरस्वती शिशु मन्दिर कर्वी के प्रधानाचार्य श्री अवधेश द्विवेदी द्वारा छात्राओं को महामृत्युंजय मंत्र का शुद्ध उच्चारण व उसके महत्व के बारे में बताया गया, साथ ही विद्याभारती द्वारा रचित वंदना की पुस्तक को प्रतिदिन अध्ययन करनें के लिए प्रेरित किया।इस समर कैम्प के प्रथम दिन छात्राएं आचार्य/आचार्या उपस्थित रहकर कैम्प का लाभ लिया। अंत में विद्यालय की आचार्या श्रीमती बीना शुक्ला द्वारा आये हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!