Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

झमाझम बारिश से दुकानों में भरा पानी सब्जियां सड़क पर रही तैरती व्यापार हुआ बाधित

झमाझम बारिश से दुकानों में भरा पानी सब्जियां सड़क पर रही तैरती, व्यापार हुआ बाधित

खागा फतेहपुर

आपको बताते चलें खागा में हो रही झमाझम बारिश से नवीन मंडी खागा में बारिश का पानी दुकानों में घुसा सब्जियां पानी में उतराने लगी व्यापार 2 घंटों के लिए बाधित हुआ आपको बताते चलें खागा नवीन मंडी के सचिव की लापरवाही की वजह से मंडी की नालियों का ठीक से सफाई ना करवाने के कारण नालियां चोक हो गई और पानी दुकानों में भरने लगा जिसके कारण किसानों की सब्जी बहने लगी मंडी में जहां एक तरफ किसान की सब्जियां बिकना बंद हुई वहीं दूसरी तरफ दुकानों में पानी भर गया और आढती तथा व्यापारी सारे लोग अपने अपने दुकान के मैं रखें सब्जियों और फलों को बचाने की कोशिश में लग गए वही आम जनता को मिली गर्मी से राहत किसानों के चेहरे में खुशी की लहर दौड़ हो गई क्योंकि धान लगाने का समय हो चुका है कुछ लोगों का धान लगने भी लगे और उसी में जोरदार बारिश ने किसानों को राहत दिया तथा तपती धूप और गर्मी से व्याकुल लोगों को गर्मी से राहत मिली और आज बारिश से खेत पानी से हुए लबालब उम्मीद की जा रही है अगर ऐसे ही जोरदार बारिश दो-तीन दिन लगातार हो गई तो किसानों, के खेतों को लहलहा ने से कोई नहीं रोक पाएगा पहली बारिश में ही गर्मी से परेशान बच्चों ने बारिश के पानी में नहाना शुरू कर दिया। आज की बारिस मे नवीन मंडी मे दो घंटे के लिए व्यवसाय हुआ बाधित। जहां बारिश से गर्मी में लोगों को राहत मिली वहीं नगर में बिजली की अव्यवस्था के चलते ब्राह्मण टोला मे दो दिनों से छाया अंधेरा।
ब्यूरो रिपोर्ट

error: Content is protected !!