फतेहपुर। जिला पोषण समिति एवं कन्वर्जेंस विभागो की समीक्षा बैठक गांधी सभागार कलक्ट्रेट में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार के मंशा के अनुरूप बच्चो, गर्भवती, धात्री, किशोरियों महिलाओं को पोषण स्तर में सुधार लाने के साथ ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करायी जाए और निरंतर निगरानी की जाय। महिलायें बहनों को उनके बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति सजगता के लिए जागरूक करे। कुपोषित/अतिकुपोषित बच्चों का चिन्हांकन करके नियमित सुविधाए उपलब्ध कराकर स्वास्थ्य में सुधार लाने के साथ ही ई-कवच पोर्टल में भी फीड कराया जाय ताकि उन बच्चों की परस्पर निगरानी किया जा सके। उन्होंने कहा कि जो पोषण वाटिका लगायी गयी है उनकी निगरानी रखे और समय से पानी दिया जाय, जिससे पोषण में सुधार के लिए सब्जियां उपलब्ध हो सके। ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस में सैम बच्चों को अवश्य बुलाया जाय, हीमोग्लोबिन टेस्ट हर हाल में कराया जाय । 06 माह से 05 वर्ष के बच्चों को आयरन शिरप वितरण करना सुनिश्चित करे। वर्ष 2015 से 2019 तक क्रय की गयी वजन मशीन क्रियाशील/खराब विकास खण्डवार सूची बनाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करे। आगनवाड़ी कार्यकत्री अपने क्षेत्र में ड्राप आउट किशोरियों को जागरूक करते हुए स्कूल में नामांकन कराये। पोषण से सम्बंधित सभी बिन्दुओ में बिंदुवार समीक्षा की गयी और पिछले बैठक कार्यवाही की पुष्टि की।आगनबाड़ी , आशाबहुये,महिलाओं को सही पोषण के लिए जागरूक करें ताकि उनका व उनके बच्चों का स्वास्थ्य सही रहे। आशा,आँगनवाडी कार्यकत्री आपस मे समन्वय बनाकर महिलाओं को जागरूक करके लाभन्वित करे और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दे। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सत्य प्रकाश, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सी0डी0पी0ओ0 गण सहित अन्य सम्बंधितगण उपस्थित रहे।