Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

गौ रक्षा समिति ने मोक्ष दायनी केन जल की आरती उतारी, गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाए जाने की मांग को लेकर चलाएगी जनजागरण अभियान

 

बांदा 28 जून 2022 (मंगलवार)

विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति द्वारा मोक्ष दायनी केन नदी की आरती का प्रारंभ किया गया सिलसिला अनवरत जारी है। गौ रक्षा समिति के महेश कुमार प्रजापति ने बताया कि केन जल की आरती में आस – पास के कई गांवों से श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है।
गौ रक्षा समिति बांदा ने उपस्थित श्रद्धालु भक्तो से अपील की है कि लोगो को न तो स्वयं गंदगी फैलानी चाहिए और न ही किसी को गंदगी फैलाने देना चाहिए। नदियों , कुओं व तालाबों को साफ रखने की जिम्मेदारी हम सब की है। शासन – प्रशासन को भी सख्त से सख्त कदम उठाना होगा।
गौ माता व गंगा मैया की रक्षा करना , उनकी देख रेख , साफ – सफाई करना हम सभी का संकल्प होना चाहिए। विहिम गौ रक्षा समिति गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाए जाने की मांग को लेकर जनजागरण अभियान चलाएगी। इस कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित भक्तो को गरी का प्रशाद वितरण कराया गया। आरती कार्यक्रम के दौरान आरती गायन में श्रीमती किरण सेठी जी भाजपा जिला मंत्री ,राजेंद्र कुमार मिश्रा राकेश कुमार त्रिपाठी राकेश कुमार गुप्ता सुंदर सिंह नीरज निगम श्री महेश कुमार प्रजापति आलोक प्रजापति रामकेश प्रजापति सचिन चौरसिया जीतू तिवारी राहुल राजपूत राघवेंद्र द्विवेदी बद्री विशाल संतोष कुमार वरिष्ठ सदस्य भरत बाबू गुप्ता, मितेश कुमार, रजनीश अमितेंद्र श्रीवास्तव अरुणेश श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!