फतेहपुर
मा0 राज्य मंत्री महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार उत्तर प्रदेश सरकार श्रीमती प्रतिभा शुक्ला ने जनपद फतेहपुर में एक दिवसीय भ्रमण दौरान भिटौरा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत असनी के तीन आगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। जिसमें आगनबाड़ी केन्द्र प्रथम बन्द पाया गया। आगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों का उपस्थित रजिस्टर, पुष्टाहार वितरण रजिस्टर, स्टाक रजिस्टर शौचालय आदि की जांच किया। उन्होंने कहा कि आगनबाड़ी कार्यकत्री शासन के मंशा के अनुरूप गर्भवती महिलाओं/ धात्री महिलाओं, बच्चों को सही पोषण दे साथ ही जागरूक भी करे। जिससे कोई बच्चा कुपोषित न होने पाये। आगनबाड़ी केंद्र में गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, व अन्न प्रासन कराया ।
मा0 मंत्री जी ने पुष्टाहार निर्माण इकाई गौसपुर का निरीक्षण किया। जिसमें समूह के महिलाओं द्वारा पुष्टाहार बनाने का कार्य किया जा रहा। समूह की महिलाओं द्वारा पुष्टाहार बना कर आत्म निर्भरता की ओर बढ़ रही है। मा0 प्रधानमंत्री जी व मा0 मुख्यमंत्री जी के नारी स्वालंबन का सपना साकार कर रही है। मा0 मंत्री जी पुष्टाहार कैसे बन रहा की जानकारी समूह की महिलाओं से लिया। उन्होंने पुष्टाहार के निर्माण के कार्य को देखकर संतोष व्यक्त किया।
मा0 राज्यमंत्री जी ने लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाऊस फतेहपुर में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी की मंशा है कि आंगनबाड़ी केन्द्र प्रातः 08 बजे से मध्याह्न 12 बजे तक खुले, जिसमे बच्चों को सदाचार, शिष्टाचार में आकाश, जल, माता पिता का नाम, दादा दादी का नाम पता आदि की जानकारी देकर निपुण बनाये, के अलावा जनपद, मंडल, प्रदेश, देश सहित महापुरुषों आदि की जानकारी दी जाए तभी भारत आत्मनिर्भर बन सकेगा । उन्होंने कहा कि केंद्र में पोषण वाटिका बनाये जिसमे सेम, तोरई, तुलसी के साथ सहजन, आम के भी वृक्ष भी लगाए ताकि केंद्र सुंदर लगे । अच्छे शिक्षक बने तभी फतेहपुर का नाम रोशन होगा । अपने कर्तव्य को आत्मचिंतन के साथ संपन्न करे और कहा कि कोरोनकाल में आप द्वारा बहुत सराहनीय कार्य किया है कार्य की सराहना मा0 मुख्यमंत्री जी ने की है । उन्होंने 22 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को वजन मशीन वितरित की ।
इसके पश्चात मा0 राज्यमंत्री जी ने विभागीय समीक्षा बैठक पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ की । उन्होंने विभाग में संचालित योजनाओ की बिंदुवार समीक्षा की । उन्होंने पुष्टाहार वितरण की जानकारी ले और कहा कि बाल विकास परियोजना अधिकारियों से कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर सतत निगरानी बनाये रखे और लगातार आंगनबाड़ी केंद्रों का भ्रमण करते रहे । आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थित सुनिश्चित कराये साथ ही किशोरियों, धात्री महिलाओं, गर्भवती, बच्चों को सही मात्रा में पोषण दे और लेने के लिए जागरूक करें, जिससे कि कोई भी बच्चा कुपोषित न रह सके और महिलाओं को कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या न होने पाए ।
इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, सीडीपीओ सहित आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रहे ।