फतेहपुर, मा0 राज्यमंत्री मंत्री(स्वतंत्र प्रभार), उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा निर्यात, उ0प्र0 श्री दिनेश प्रताप सिंह ने फतेहपुर जनपद मुख्यालय पर उद्यान विभाग के राजकीय अलंकृत उद्यान कम्पनी बाग में संस्था-मे0 सवीर बायोटेक लिमिटेड कोटला मुबारकपुर, नई दिल्ली द्वारा रु0 86 लाख से नवनिर्मित हाईटेक नर्सरी सीडलिंग प्रोडक्शन इकाई *(मिनी सेण्टर ऑफ एक्सीलेंस फ़ॉर वेजिटेबल)* का वैदिकों मंत्रोच्चारण के साथ हवन पूजन एवं फीता काटकर लोकार्पण किया । उन्होंने नर्सरी का भ्रमण कर संकर टमाटर, करेला, मिर्च, पत्ता गोभी, फूल गोभी, तोरई आदि पौधों को देखा और जानकारी ली । मा0 मंत्री जी ने राजकीय अलंकृत उद्यान कम्पनी बाग में मौलश्री का पौध रोपित किया ।
मा0 मंत्री जी ने अपने संबोधन में कहा कि जनपद फतेहपुर माँ गंगा जी के तट पर बसा है, मैं इस पावन भूमि को प्रणाम करता हूं । कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा पदाधिकारियों, अधिकारियों, किसान साथियों को धन्यवाद देता हूं । हमारे आपके बीच कोई अंतर नहीं है, गंगा के पावन धरा का अंतर है इधर मैं उधर आप है । उन्होंने कहा कि इस कार्य का श्रेय मुझे नही है, लेकिन भरोसा जरूर दिलाता हूं कि खुसी भी दूंगा । ईश्वर ने चाहा तो फतेहपुर का उत्पाद अपने आंखों से फतेहपुर के लोग देखेंगे । मैं कल्पना करके सपना देख रहा हू कि फतेहपुर का उत्पाद जिस दिन दूसरे देश मे जाकर बिकेगा, जिससे हमें अच्छी आय होगी । भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेशवासियो की कसौटी पर खरा उतरी है। विभाग की सारी योजनाएं में वैज्ञानिक तकनीकी , सपोर्ट प्रोत्साहन राशि फतेहपुर के हर ब्लॉक को देने वाला हूं, यथा शीघ्र कार्ययोजना बनने जा रही है । उन्होंने कहा कि फतेहपुर-रायबरेली की दूरी कम करने का प्रयास किया जाएगा । उत्तर प्रदेश के यशस्वी मा0 मुख्यमंत्री, श्री योगी आदित्यनाथ जी ने मेरे ऊपर भरोसा किया है और उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा निर्यात, उ0प्र0 का राज्यमंत्री मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) बनाकर सेवा का अवसर दिया है । मैं सरकार की हर कसौटी पर खरा उतरूंगा, मुझे चाहे तपस्या, संघर्ष, जितनी मेहनत करनी पड़े लेकिन जो आशा, विश्वास से उत्तर प्रदेशवासियो ने भारतीय जनता पार्टी को 37 वर्ष में पुनः सरकार बनायी है । हमारी सरकार का दायित्व है कि उत्तर प्रदेशवासियो की अपेक्षाओं के अनुरूप योजनाओ को पात्र व्यक्तियों/किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है । किसान बन्धुओ से कहा कि खेती में अनाजो के अतिरिक्त आप फतेहपुर की भौगोलिक स्थिति के अनुरूप हल्दी, मिर्चा, केला आदि की खेती करके आय दोगुनी कर सकते है । उन्होंने जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश दिए कि बागवानी के लिए पम्पलेट छापाकर प्रचार प्रसार कराये ताकि उद्यान विभाग से किसानों को अधिक से अधिक लाभ हो सके ।
मा0 भाजपा जिलाध्यक्ष, श्री आशीष मिश्रा ने कहा कि फतेहपुर में हाईटेक नर्सरी सीडलिंग प्रोडक्शन इकाई के स्थापना एवं लोकार्पण होने के बाद किसानों को अधिक से अधिक लाभ होगा । किसान भाई संकर टमाटर, करेला, मिर्च, पत्ता गोभी, फूल गोभी, तोरई आदि के बीज देकर नर्सरी में तैयार के उपरांत निरोग पौधों को अपने खेतों में रोपित कर सकते है और आय बढ़ाये ।
उप निदेशक उद्यान प्रयागराज मंडल प्रयागराज द्वारा जनपद के कृषकों को संबोधित कराये हुए कहा कि मिनी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस(रोग रहित पौध उत्पादन इकाई) की उपलब्धि जनपद, मंडल एवं आस पास के जनपद के कृषकों हेतु एक वरदान स्वरूप सिद्ध होगी , जिससे अत्यधिक संख्या में कृषकों को लाभ प्राप्त होगा तथा कृषको को नवीन तकनीकी से खेती करने एवं उससे नए अनुभव प्राप्त होंगे ।
मुख्य उद्यान विशेषज्ञ राजकीय औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र खुशरूबाग प्रयागराज ने संबोधित करते हुए कहा कि मिनी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस(रोग रहित पौध उत्पादन इकाई) में उत्पादित होने वाले पौधों की विशेषता की विस्तृत जानकारी दी गयी एवं यह भी बताया गया कि रोग रहित पौध बेहन से फसल को उत्पादन एवं गुणवत्ता उच्च कोटि होती है ।
जिला उद्यान अधिकारी श्री श्याम सिंह यादव ने किसानों को नवीन उद्यान रोपण, सब्जी क्षेत्र विस्तार, पुष्प क्षेत्र विस्तार, नमामि गंगे फलोद्यान योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री लघु सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना आदि योजनाओ के बारे में जानकारी दी । उन्होंने कार्यक्रम में आये हुए माननीयों, अधिकारीगण, कर्मचारियों एवं कृषको तथा दिव्य शक्ति फार्मर प्रोड्यूसर कं0 प्रा0लि0(एफपीओ) को आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा की ।