कौशाम्बी,
इंटर मिडियट परीक्षा में नेशनल इंटर कालेज भरवारी का सागर 83.60% अंक पाकर कौशाम्बी के टॉप टेन लिस्ट में शामिल,
यूपी बोर्ड परीक्षा के इंटरमीडियट परीक्षा के परिणाम यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने घोषित कर दिए है।कौशाम्बी जिले के टॉप टेन लिस्ट में उदय श्याम इंटर कालेज सिराथू की साक्षी दिवाकर ने पहला स्थान प्राप्त किया है।वही नेशनल इंटर कालेज भरवारी के सागर ने इंटर में 83.60% अंक पाकर जिले के टॉप टेन लिस्ट में स्थान बनाया है।सागर आगे की पढ़ाई जारी रख कर प्रोफेसर बनना चाहते है।उन्होंने अपनी पढ़ाई में अपनी माता और शिक्षकों को मददगार और आदर्श माना है।
कौशाम्बी,
हाई स्कूल परीक्षा में हुबलाल इंटर कालेज भरवारी का सरल 91.17% अंक पाकर कौशाम्बी के टॉप टेन लिस्ट में शामिल, किया
यूपी बोर्ड परीक्षा के हाई स्कूल परीक्षा के परिणाम यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने घोषित कर दिए है।कौशाम्बी जिले के टॉप टेन लिस्ट में SDD इंटर कालेज ओसा मंझनपुर के आकाशदीप ने पहला स्थान प्राप्त किया है।वही हुबलाल इंटर कालेज भरवारी के सरल ने हाई स्कूल में 91.17% अंक पाकर जिले के टॉप टेन लिस्ट में स्थान बनाया है।सरल आगे की पढ़ाई जारी रख कर IPS बनना चाहते है।उन्होंने अपनी पढ़ाई में अपनी माता और शिक्षकों को मददगार और आदर्श माना है।