कौशाम्बी

खेल दिखाते दिखाते अचानक चली गयी कलाकार की जान

कौशाम्बी। मंझनपुर कचहरी और विकासखंड परिसर में खेल दिखाकर आम जनता की भीड़ एकत्रित कर परिवार का जीविकोपार्जन चलाने वाले एक अधेड़ की मंगलवार को खेल दिखाते दिखाते अचानक जान चली गई है लोगों ने आशंका जताई है कि उसे हार्टअटैक का दौरा पड़ा है जिससे उसकी मौत हो गई है सूचना पाकर मौके पर मंझनपुर कोतवाल पहुंचे हैं और खेल दिखाने वाले कलाकार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

जानकारी के मुताबिक शंकरगढ़ क्षेत्र के रहने वाले सूरज प्रसाद उर्फ कल्लू सपेरा ने मंझनपुर तहसील क्षेत्र के अषाढा फैजी पुर के पास अपना आशियाना बना कर परिवार के साथ रहने लगा है परिवार में पत्नी गुड़िया देवी बेटा इरफान बेटी सबीना नजमा महीदुन सम्मीरूम के जीविकोपार्जन के लिए सूरज बली मंझनपुर मुख्यालय के कचहरी ब्लाक परिसर आदि क्षेत्रों में प्रतिदिन विषैले जंतुओं का खेल दिखाकर उनसे बचाव के रास्ता बताते हुए दवाइयां बेचने का काम करता है विषैले जंतुओं से खेलना उसकी आदत बन गई है जहां पर भी वह अपना डेरा जमा लेता है वहां पर लोगों का मजमा लग जाता है लोगों को आकर्षित कर सूरज बली अपना व्यवसाय चला रहा था मंगलवार को दोपहर लगभग 2:00 बजे अचानक सूरज बली की तड़प तड़प कर मौत हो गई है मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि उसे हार्टअटैक का दौरा पड़ा है जिससे मौत हो गई है ब्लॉक में मौजूद लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी है मौके पर पहुंची मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जानकारी उसके परिवार को दे दी है

अरुणेश मिश्रा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!