बांदा 11 जून 2022
थाना कमासिन पुलिस द्वारा 02 पशु तस्करों को किया गया गिरफ्तार जबकि अंधेरे का फायदा उठा 11 अभियुक्त है फरार।
गौवंश से लदी ट्रक में 17 गौवंश(बैल) किये गये बरामद।
गौवंशो को एक ट्रक में क्रूरता-पूर्वक लादकर ले जा रहे थे पश्चिम बंगाल । काफी समय से करते थे गौ-तस्करी का काम
विवरणः- पुलिस अधीक्षक बांदा के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन क्लीन अभियान के क्रम में दिनांक 10.06.2022 की रात्रि में थाना कमासिन पुलिस द्वारा छापेमारी कर ग्राम राछा से गौवंश से लदे हुये एक ट्रक को हिरासत में लिया गया साथ ही 02 गौतस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है । गौरतलब हो कि थाना कमासिन पुलिस को सूचना मिली कि गौ-तस्करी का एक गिरोह एक ट्रक में कई गौवंशो को लादकर ले जा रहा है सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुये थाना कमासिन पुलिस द्वारा छापेमारी कर ग्राम राछा में एक संदिग्ध ट्रक को रोका गया तो अचानक ट्रक खड़ा हो गया और उसमें से कई लोग निकलकर भागने लगे पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों को पकड़ लिया गया । ट्रक में चारो ओर से बधें त्रिपाल को हटवाकर देखा गया तो ट्रक के अन्दर कई गौवंश बुरी तरह ठूँसकर भरे हुये थे जो काफी दिन से भूखे प्यासे प्रतीत हो रहे थे । गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उन्होने बताया कि वे 13 लोग मिलकर गौवंशो को लेकर पश्चिम बंगाल बेचने ले जाते है । और ये काम काफी समय से कर रहे है । सभी 13 अभियुक्तो के विरुद्ध गौ हत्या निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुये गिरफ्तार दोनो अभियुक्तो को जेल भेज दिया गया है तथा फरार अभियुक्तों की तलाश की जा रही है ।
बरामदगीः-
01 अदद ट्रक MP18GA5154
17 गौवंश( बैल) जिन्दा भूख प्यास से तड़प रहे ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1-रामस्वरुप उर्फ कल्लू पुत्र गहवर निवासी ग्राम जामू थाना कमासिन जनपद बांदा ।
2-बृजमोहन पुत्र शिवकुमार निवासी ग्राम जामू थाना कमासिन जनपद बांदा ।
फरार अभियुक्त-
1-चुन्नु पुत्र अहमद शाह
2-सैयद पुत्र अहमद शाह
3-सलीम पुत्र अहमद शाह निवासीगण ग्राम कोर्रही थाना बिसण्डा जनपद बांदा ।
4-शमसार पुत्र रमजाना
5-सिरजात पुत्र मुमताज
6-कमालुद्दीन पुत्र जलालुद्दीन निवासीगण हरदौली थाना बबेरु जनपद बांदा ।
7- 05 अज्ञात अभियुक्त ।
Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट