बांदा 08 जून 2022
संत हरिदास सेवा समिति धौसड द्वारा ग्राम धौसड ब्लाक तिंदवारी में पौराणिक अति प्राचीन लगभग 300 वर्ष पुरानी बाउली/बेहड़ के जीर्णोद्धार को लेकर वृहद कार्यक्रम किया गया। आयुक्त दिनेश कुमार सिंह ने शिव दर्शन महाविद्यालय के प्रबंधक संजय सिंह व रमेश सिंह पटेल सिंहपुर की प्रेरणा से 150 क्विंटल भूसा का दान भुजौली, सैमरी भुजरख, धौसड़, जसईपुर सहित एक दर्जन ग्राम प्रधानों का माल्यार्पण कर स्वागत कर भेंट किया। उन्होंने कहा कि गाय की सेवा के लिए प्रतिदिन अन्न का दान करें और जनपद हमीरपुर के ग्राम प्रधान झलोखर कमलेश कुमार का उदाहरण देकर गाय की सेवा के लिए सभी को प्रेरित किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष जिला पंचायत सुनील सिंह पटेल ने बीहड़ में संत हरिदास की तपोस्थली में एक सामुदायिक भवन बनवाने की घोषणा की। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रामकरण सिंह बच्चन ने गांव में अटल सरोवर तालाब बनवाने की घोषणा की। क्षेत्रीय विधायक व जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने कहा मैं चुनाव में भी धौसड़ गांव नहीं आया किंतु सभी गांव वासियों का अपार आशीर्वाद मिला। मैं संत हरिदास की तपोस्थली पर प्राचीन बावली के जीर्णोद्धार हेतु विभाग टीम से सर्वे कराकर प्राक्कलन अनुसार कार्य को पूरा कराने में कोई कसर नहीं छोडूंगा। साथ ही बताया धौसड़ से नंदोला तलब धौसड से भुजरख संपर्क मार्ग के प्रस्ताव बुंदेलखंड जिलांश से कर दिए गए हैं। राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने भुजौली गांव की मुकुंद गौशाला के विकास के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा कार्यक्रम में ही की। बांदा सांसद आरके पटेल ने प्राचीन बावली को पूर्वजों के जल संरक्षण का एक आदर्श नमूना बताते हुए सभी से जल है तो कल है, जल ही जीवन है पर अपने विचार रखें। कार्यक्रम का संचालन रमेश सिंह पटेल ने किया। कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जगराम सिंह चौहान, संतोष गुप्ता, राजभवन उपाध्याय, दिलीप गुप्ता, मुंगी प्रसाद पटेल, जगदीश सिंह पटेल, राजकरण सिंह ठेकेदार, आशीष पटेल जिला मीडिया प्रभारी भाजयुमो, रोशन पटेल, राकेश सिंह, अमरपाल सिंह, ऊदल, ग्राम प्रधान रामप्रकाश सिंह, हरिश्चंद्र, हुकुम सिंह, रज्जन वैद्य, महेश्वरी दीन द्विवेदी, अरुण पटेल, आदि व सभी ग्राम वासियों ने अपना भरपूर सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाया जिसकी सभी ने प्रशंसा की। कार्यक्रम समापन पर शिवदर्शन महाविद्यालय के प्रबंधक संजय सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा आए हुए अतिथियों को शाल भेंट कर सम्मानित किया।
Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट