Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

मंडलायुक्त बांदा दिनेश कुमार सिंह ने किया धौसड़ ग्राम का भ्रमण, लोगो से ली गईं जानकारियां

बांदा 08 जून 2022

कार्यालय- आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल, बांदा।

आज दिनांक- 08/06/2022 को तिंदवारी ब्लाक के धौसड गांव का भ्रमण किया गया। इस गांव में लोगों से पूछा गया कि पंचायत सचिव लेखपाल घर घर दस्तक देकर हाल-चाल पूछ रहे हैं समस्या पूछ रहे हैं कि नहीं। उपस्थित लगभग डेढ़ सौ लोगों में मात्र 8-10लोगों ने ही घर आकर समस्या पूछने की बात बताई। जबकि अभियान 20 मई से चल रहा था 18 दिन गुजर गए मात्र 8 से10 लोग ही घर आने की पुष्टि कर रहे हैं जबकि सभी लोगों को पुष्टि करनी चाहिए। मतलब है लेखपाल पंचायत सचिव ने घर-घर जाकर समस्या सुनने की रुचि नहीं ली।यह स्थिति अत्यंत ही खराब देखते हुए इस गांव के लेखपाल धर्मराज कुशवाहा और पंचायत सचिव वीरेंद्र को निलंबित करने के आदेश दिए गए। उपस्थित तहसीलदार और खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया वह सुनिश्चित करें कि हार लेखपाल और पंचायत सचिव अपने अधीन के हर गांव में हर घर जाकर के हाल-चाल ले और हर परिवार से उसकी समस्या पूछे और उसको रजिस्टर में दर्ज करें जो समस्या हल हो सकती हैं उनके स्तर पर उनको हल करें जो समस्या हल नहीं हो सकती हैं उनको लिखित में एसडीएम और खंड विकास अधिकारी को भेजें इसमें किसी स्तर पर कोई लापरवाही क्षम्य नहीं होगी । यह हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। हर गरीब की समस्या को सुना जाना है जो हल हो सकने वाली है उसे हल किया जाना इसमें कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी। धौसड गांव के बाद मरगहनी गांव का अचानक निरीक्षण किया। पंचायत सचिवालय में प्रधान और पंचायत सहायक उपस्थित मिले जानकारी करने पर लोगों ने बताया पंचायत सचिव लेखपाल अपने निर्धारित दिवसों पर आते हैं और दस्तक अभियान के तहत घर-घर भी जा रहे हैं।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

error: Content is protected !!