संभल

जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे बैठक का किया गया आयोजन

संभल,

जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे बैठक का किया गया आयोजन

बहजोई: कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में ग्राम विकास डीआरडीए, मनरेगा, एन आर एल एम, पेयजल हैंडपंप आदि के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें डीसी मनरेगा से मानव दिवस के विषय में जानकारी प्राप्त की। जिसमें प्रगति काफी कम मिलने पर नाराजगी व्यक्त की। साथ ही महिला कार्य दिवस,पुरुष कार्य दिवस के विषय में सभी एपीओ से जानकारी प्राप्त की जिसमें उनके द्वारा कम फीडिंग को लेकर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कड़े निर्देश दिए उन्होंने कहा कि फीडिंग कार्य को शीघ्र पूर्ण किया जाए। और अगर फीडिंग के कार्य में कमी आ रही है। तो कंप्यूटर ऑपरेटरों की भर्ती कराई जाए। जिससे कार्य में गति देखने को मिले,समस्त एपीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने ब्लॉक पर ही रहना सुनिश्चित करें जब तक लक्ष्य के सापेक्ष कार्य पूर्ण नहीं हो जाता है तब तक उनको मुख्यालय छोड़ने की अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी। एवं सभी खंड विकास अधिकारी भी अपने-अपने ब्लॉक पर रहना शुरू कर दें। अगर किसी की शिकायत संज्ञान में आई तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई संज्ञान में लाई जाएगी। इसके उपरांत वृक्षारोपण की कार्य योजना के विषय में जानकारी ली एवं वृक्षारोपण के कार्य को कार्य योजना बनाकर यथाशीघ्र करवाना सुनिश्चित करें। साथ ही वृक्षारोपण के लिए अभी से गड्ढों की खुदाई करवाना शुरू करें। मनरेगा के अंतर्गत तालाबों की प्रगति के विषय में समीक्षा की गई जिसमें बताया गया कि जनपद में लगभग 75 अमृत सरोवर बनाए जाएंगे जिसमें जिलाधिकारी ने अमृत सरोवर कार्य की प्रगति के विषय में सभी खंड विकास अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की तथा डीसी मनरेगा से इनके अंतर्गत कितने कार्य दिवस किए जाएंगे तथा इस समय कितने कार्य दिवस किए जा रहे हैं। उसकी जानकारी अधोहस्ताक्षरी को समय से प्रस्तुत करें। एवं शीघ्र ही अमृत सरोवर का कार्य करवाना सुनिश्चित करें। तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत के लगभग 5 किलोमीटर एरिया के मनरेगा श्रमिकों को अमृत सरोवर के अंतर्गत कार्य दिया जाए। अमृत सरोवर की प्रगति कम पाई गई जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए डीसी मनरेगा को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक दिन इसकी मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए। तथा अमृत सरोवर का कार्य कराना सुनिश्चित करें। इसके पश्चात पोषण वाटिका एवं अमृत वन आदि के विषय में जानकारी प्राप्त की जिसमें डीसी मनरेगा को निर्देशित करते हुए कहा कि 3 दिन के अंतर्गत पोषण वाटिका एवं अग्रिम मृदा कार्य तथा तालाबों की रिपोर्ट प्रेषित करें। सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अमृत सरोवर का कार्य अच्छी गति के साथ किया जाए। तथा 15 दिन में यह कार्य करवाना सुनिश्चित करें। डीसी मनरेगा को निर्देशित करते हुए कहा कि सुबह 9:00 बजे तक 75 ग्राम पंचायतों की आईडी बन जानी चाहिए। जिस किसी एपीओ की आईडी नहीं बनती है तो उसका 1 हफ्ते का मानदेय रोक दिया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी उमेश कुमार त्यागी, परियोजना निदेशक डीआरडीए रमेश चंद्र, डीसी मनरेगा बलवंत सिंह, डी सी एन आर एल एम, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार सभी खंड विकास अधिकारी एवं समस्त एपीओ एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!