Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

गौ रक्षा समिति के सौजन्य से संपन्न हुई केन आरती

 

बांदा 31 मई 2022

विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के सौजन्य से केन तट पर आयोजित होने वाली केन जल आरती मंगलवार को विधि विधान के साथ संपन्न हुई। जिसमें बड़ी संख्या में संगठन के सदस्यों के अलावा ग्रामीण महिलाएं बच्चे आदि शामिल हुए।
उपस्थित जिला अध्यक्ष श्री महेश कुमार प्रजापति ने केन आरती भक्तों से कहा कि आरती का कार्यक्रम जिस तरह से प्रत्येक मंगलवार को किया जा रहा है। उसे पूर्ववत जारी रखा जाएगा। जिला अध्यक्ष प्रजापति जी ने सभी मौजूद नागरिकों से इस दौरान अपील करते हुए कहा कि कूड़ा कचरा बड़ी संख्या में जो नदियों में बहाया जाता है। उसे रोकने हेतु लोगों को जागरूक करें। क्योंकि नदियां हम सब के लिए जीवन प्राण है। ग्रामीण अंचल से आए एक भक्त ने बताया कि अधिकांश अधिकारियों के सीयूजी नंबर बंद रहते हैं यदि चालू है तो उठाते नहीं है। गौ रक्षा समिति के जिला अध्यक्ष ने माननीय जिला अधिकारी का इस समस्या पर ध्यानाकर्षण करते हुए कहा कि शासन ने अधिकारियों से सीधे संवाद के लिए सीयूजी नंबर जारी किए हैं। जिले के अधिकांश अधिकारी इन नंबरों को नॉट रीचेबल, स्लीप मोड में किए रहते हैं। जिससे आम नागरिक सहित शासन के कंट्रोल रूम से बचे रहते हैं। अपना प्राइवेट नंबर उच्चाधिकारी को देकर सभी दायित्वों से मुक्त रहते हैं। समिति के जिला अध्यक्ष श्री महेश जी ने माननीय जिलाधिकारी से मांग की है कि ऐसे अधिकारियों के फोन की जांच की जाए कि प्रतिदिन वह फोन पर कितनी जन शिकायतें सुनते व निस्तारण करते हैं। आरती के दौरान…… ने डमरु व शंख……. ने बजाया भक्तों ने बारी-बारी से आरती की एवं हाथ जोड़कर माथा झुका कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद श्रद्धालुओं को गरी का प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला वरिष्ठ प्रवक्ता भरत बाबू गुप्ता राघवेंद्र द्विवेदी जिला उपाध्यक्ष जिला मंत्री आलोक प्रजापति जिला सह प्रभारी देवीदास गिरी महाराज लोहा सिंह प्रेम गुप्ता नगर महामंत्री व्यापार मंडल राकेश सिंह राठौर जिला संयोजक नमामि गंगे महेश प्रसाद गुप्ता नगर उपाध्यक्ष व्यापार मंडल सागर गोयल अजय कुमार दिशा गुप्ता यश गुप्ता वंदना गुप्ता अंजलि आदित्य कुमार सोलंकी अजय कुमार रामस्वरूप जयप्रकाश कबीर अनिल राजपूत उत्तरी नगर अध्यक्ष अभय प्रजापति जिला प्रचार मंत्री रजनीश प्रजापति संदीप तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours से रजनीश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!