Breaking News इलाहाबाद उत्तर प्रदेश

हत्या के आरोप में 12 वर्ष से जेल में बंद गब्बर को उच्च न्यायालय से मिली जमानत

हत्या के आरोप में 12 वर्ष से जेल में बंद गब्बर को उच्च न्यायालय से मिली जमानत

जमानत की खबर मिलते हैं गब्बर ने हाथ जोड़कर अपने वकील का किया अभिवादन

प्रयागराज 08 जून 2010 को थाना करेली क्षेत्र अंतर्गत करेलाबाग जलसंस्थान के बगल में नगर निगम की खाली पड़ी यार्ड में किसी बात विवाद में मलखान सिंह की हुई हत्या के आरोप में करैली पुलिस के द्वारा अभियुक्त गब्बर निषाद को गिरफ्तार किया गया था। 12 साल से जेल में बंद गब्बर निषाद को आखिर न्यायालय से जमानत मिल ही गई। गब्बर निषाद के वकील गोपाल जी खरे ने बताया कि 12 साल से गब्बर निषाद जेल में बंद था लंबे समय से उसकी जमानत कराने के लिए उसके परिवार की तरफ से कोई पैरवी नहीं हो पा रही थी, इस मामले की जानकारी जब मुझे हुई तो मैं निस्वार्थ भाव से इसकी जमानत कराने के लिए सेशन कोर्ट से लेकर उच्च न्यायालय में अर्जी डालकर लंबी दौड़ भाग की 1 वर्ष के भीतर ही माननीय उच्य न्यायालय इलाहाबाद ने एडवोकेट गोपाल जी खरे की दलील सुनकर न्यायमूर्ती अजीत सिंह द्वारा गब्बर निषाद की जमानत अर्जी मंजूर कर ली गयी।
अपनी जमानत की खबर सुनते ही गब्बर निषाद ने हाथ जोड़कर अपने वकील गोपाल जी खरे का अभिवादन किया।

Crime24hours/संवाददाता रवि पटवा

error: Content is protected !!