Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

बांदा पुलिस की कार्यवाही में अवैध सूखे गांजे की तस्करी करने वाले 03 लोग पुलिस हिरासत में

 

बांदा, 10 जनवरी 2023

बांदा जनपद में अवैध गांजा के धंधे में लगे लोगो पर पुलिस की बेधड़क कार्यवाही लगातार चल रही है। वहीं बुधवार को अवैध सूखे गांजे की तस्करी करने वाले 03 लोगों को पैलानी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया तथा उनके कब्जे से 05 किलोग्राम अवैध सूखा गांजा भी बरामद किया गया।
मुख्य अभियुक्त अनिल यादव के ऊपर जनपद मऊ में पहले से दर्ज है हत्या की कोशिश, चोरी आदि मामलों में आधा दर्जन मुकदमें। पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक बांदा लक्ष्मीनिवास मिश्र के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में दिनांक 09/10.01.2024 की रात्रि को थाना पैलानी पुलिस द्वारा अवैध सूखे गांजे की तस्करी करने वाले 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गौरतलब हो कि थाना पैलानी पुलिस को रात्रि गश्त एवं चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अवैध गांजे की तस्करी करने वाले 03 अभियुक्तों को थाना पैलानी क्षेत्र के ग्राम नरी से गिरफ्तार कर किया गया । वहीं तस्करी करने वाले लोगो के कब्जे से 05 किलोग्राम अवैध सूखा गांजा व अवैध गांजे के परिवहन में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ है । मुख्य अभियुक्त अनिल यादव के ऊपर जनपद मऊ में पहले से ही हत्या की कोशिश, चोरी आदि मामलें में आधा दर्जन मुकदमें भी दर्ज है।

Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट

error: Content is protected !!