Breaking News उत्तर प्रदेश संभल

पुलिस ने वांछित अभियुक्तों को देसी तमंचा तथा जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

संभल

पुलिस ने वांछित अभियुक्तों को देसी तमंचा तथा जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

छेड़छाड़ के विरोध में दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग की घटना का पुलिस क्षेत्राधिकारी जितेंद्र सिंह ने किया खुलासा

संभल: थाना नखासा क्षेत्र अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह पवार मय पुलिस टीम के तलाश वांछित अपराधी व गश्त के दौरान थाना नखाशा पर पंजीकृत मुकदमा में चार वांछित अभियुक्त 1.शमीम पुत्र अब्दुल वहीद निवासी ग्राम ताजपुर थाना नखासा जनपद संभल 2. तहसीन पुत्र तस्लीम निवासी ग्राम ताजपुर थाना नखासा जनपद संभल 3.सफीक पुत्र अब्दुल मजीद निवासी ग्राम ताजपुर थाना नखासा जनपद संभल को एक देशी बंदूक 12 बोर मय दो जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ 4.फहीम पुत्र अब्दुल वहीद निवासी ग्राम ताजपुर थाना नखासा जनपद संभल को एक 315 बोर देसी तमंचा व दो जिंदा कारतूस के साथ तथा 1. और अभियुक्त मोनिस पुत्र जरीफ व 2. रिहान पुत्र जाहिद ग्राम ताजपुर थाना नखासा जनपद संभल को ग्राम ताजपुर से गिरफ्तार किया गया ।अभियुक्त शफीक व फहीम से घटना में प्रयुक्त बरामद अवैध असलाह के आधार पर अभियुक्त
के विरुद्ध थाना नखासा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया
दिनांक 24 मई 2022 को ग्राम ताजपुर में प्रथम पक्ष के शाहिद पुत्र अजीत और द्वितीय पक्ष के शफीक पुत्र अब्दुल हमीद आदि के मध्य प्रेम प्रसंग को लेकर के विवाद हुआ था। इसमें दोनों पक्ष ने थाना नखासा पर मुकदमा पंजीकृत कराया था।
जिसमें प्रथम पक्ष के दो वांछित अभियुक्त और द्वितीय पक्ष के चार वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार पवार, उप निरीक्षक उपेंद्र मलिक, उप निरीक्षक सत्यपाल सिंह, हेड कांस्टेबल हरिओम कांस्टेबल राजेश कुमार कांस्टेबल बलराम सिंह कांस्टेबल रवि कुमार आदि शामिल रहे।

संवाददाता सुलेन्द्र सिंह की रिपोर्ट

error: Content is protected !!