मईल (देवरिया)।आज दिनांक 24/05/2022 को मईल थाना क्षेत्र में पंजीकृत मुकदमा संख्या 151/21 में धारा 323,392 भा॰द॰वि॰ से संबंधित,वांछित 25,000 का इनामी अपराधी अंशु चौरसिया पुत्र साहब चौरसिया, निवासी – मेहड़ा पुरवा, थाना-कोतवाली, जनपद- देवरिया को पुलिस ने सुबह गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया। ये कई महीनों से फरार चल रहा था, जिसे थानाध्यक्ष- अनिल कुमार के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल- जयराम यादव और सिपाही राजू, अनीस कुमार, राजू गोंड तथा शिव बहादुर की टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
Related Articles
लार में शीशा टूटने पर लड़के को लाद ले गए कार सवार
देवरिया। लड़के की गलती से कार का शीशा टूट गया। कार सवार उसे पकड़ कर वाहन में बैठा ले गए। जब रास्ते मे लड़का जोर शोर से रोने चिल्लाने लगा और कार सवारों को पता चला कि वे बॉर्डर पर पुलिस चेकिंग में पकड़े जा सकते हैं तो उन्होंने चेक पोस्ट से पूर्व ही […]
लार:- 72 एकड़ सरकारी भूमि होने के बावजूद परिषदीय स्कूल पर जाने के लिए नहीं है मार्ग, आश्चर्य की बात तो ये है कि ये स्कूल आजादी के पहले का बना है
लार:- 72 एकड़ सरकारी भूमि होने के बावजूद परिषदीय स्कूल पर जाने के लिए नहीं है मार्ग, आश्चर्य की बात तो ये है कि ये स्कूल आजादी के पहले का बना है सरकारी भूमि पर जल जीवन मिशन के तहत बनने वाली पानी टंकी पर भी विरोध जनपद देवरिया, लार के ग्राम सभा परासी चकलाल […]
भारतीय जनता पार्टी सलेमपुर की मण्डल कार्यसमिति की बैठक हुई सम्पन्न
सलेमपुर, भाजपा सलेमपुर मंडल कार्यसमिति की बैठक संपन्न हुई इस बैठक में विधायक काली प्रसाद ने भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने दायित्व का निर्वहन करें। जो कार्य पार्टी संगठन ने आपको और मुझे दिया है उसे समय पर पूरा करें। भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना […]