Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

अधिवक्ताओं ने तालाब को साफ स्वच्छ व हरा भरा बनाने के लिए प्रशासन से की मांग

अतर्रा (बांदा)19 मई 2022

कस्बे के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गौरा बाबा धाम के घुम्मा तालाब राम सरोवर को यह साफ स्वच्छ बनाने को लेकर चल रहे श्रम दान के छठवें दिन अधिवक्ता संघ ने अपना समर्थन देते हुए किया श्रम दान। अधिवक्ताओं तालाब को साफ स्वच्छ वा हरा भरा बनाने के लिए प्रशासन से की मांग।
कस्बे के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गौरा बाबा धाम के घुम्मा तालाब राम सरोवर में नगर पालिका प्रशासन के उदासीनता के चलते फैली गंदगी व कचरे के लगे अंबार को साफ स्वच्छ बनाने के लिए अधिवक्ता व समाजसेवी सूरज बाजपेई के आवाहन पर चल रहे श्रमदान अभियान के छठवें दिन अधिवक्ताओं ने अपना समर्थन देते हुए गुरुवार को हाथों में झाड़ू लेकर तालाब के परिसर के गंदगी व कचरे को साफ किया अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अमर सिंह राठौर के नेतृत्व में महासचिव मनोज द्विवेदी, निवर्तमान अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव, पूर्व महासचिव बृजमोहन सिंह राठौर, अधिवक्ता कमलेश सिंह यादव, विनय मिश्रा, लखन मिश्रा ,विवेक बिंदु तिवारी, सुशील गुप्ता, रमेश पत्रकार आशीष गुप्ता, अमित भरद्वाज कांग्रेस नगर अध्यक्ष जगदीश गुप्ताआदि ने राम सरोवर के भीटे पर फैली गंदगी को झाड़ू लेकर साफ किया साथ ही पालिका प्रशासन से अधिवक्ताओं ने जल्द से जल्द तालाब को साफ स्वच्छ व हरा भरा बनाने की मांग की है संघ के अध्यक्ष श्री राठौर ने इस अभियान में पूरी तरह से साथ होने की बात कही कार्यक्रम के संयोजक श्री बाजपेई ने उक्त तालाब के आस्था के केंद्र से जुड़े होने के कारण प्राचीन समय से धार्मिक मान्यताओं के लिए उपयोगी होने से नगर के लोगों से अपील की है कि सभी लोग मिलकर यहां श्रमदान कर इसको साफ स्वच्छ बनाएं वही बताते चलें कि पालिका अधिशासी अधिकारी राम सिंह भी तालाब के साथ स्वच्छ बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान में समाजसेवियों को बधाई देते हुए शनिवार को पालिका प्रशासन द्वारा श्रमदान अभियान चलाकर तालाब को साफ स्वच्छ बनाने की बात कही है। उन्होंने दोबारा गंदगी और कचरा फैलाने वालों के खिलाफ जुर्माना व नोटिस की चेतावनी दी है।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

error: Content is protected !!