Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

समर कैंप में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए

बांदा 16 मई 2022

बबेरू रोड़ स्थित लिटिल एंजल पब्लिक स्कूल में दिवसीय समर कैंप का आयोजन किय गया। समारोह का मुख्य अतिथि श्रद्धा निगम व विद्यालय के प्रधानाचार्य उमापटेल दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया प्रधानाचार्य ने अतिथियों का परिचय कराते हुए समर कैंप वृत्त प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि श्रद्धा निगम ने अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि समर कैंप का उद्देश्य भैया बहनों की सर्वांगीण विकास एवं गृह सज्जा से विद्यालय सज्जा के भाव को जागृत करना है।
समर कैंप में पर्यावरण संरक्षण, सेल्फ इंट्रोडक्शन, पेपर क्राफ्ट, होम-स्टडी, रूम डेकोरेशन, महापुरुष, वीरांगना, देवी-देवता रूप सज्जा, पूजा थाली सजावट, पत्र पुष्प रंगोली, कबाड़ से जुगाड़, सुंदर रोटी बनाना, किचन डेकोरेशन, वस्तु प्रदर्शनी, मातृ पद प्रक्षालन, मेहंदी लगाओ, एकल गीत, स्वाद पहचानना, हनुमान चालीसा पाठ, योग-प्राणायाम, संतुलन का खेल, भजन आदि की प्रतियोगिता शिशु, बाल, किशोर एवं शिशु वाटिका वर्गों में आयोजित हुई। उमापटेल ने कहा कि भारत का भविष्य आप भैया-बहन ही हैं। समर कैंप के माध्यम से सद्गुण विकसित होता है। अच्छी पढ़ाई करना है एवं अपना जीवन बनाना है। वर्तमान में टेक्नोलॉजी से अध्ययन अध्यापन हो रही है।उन्होंने कहा कि आपके पास मोबाईल लैपटॉप है इसका सदुपयोग कर तरक्की करना है। कार्यक्रम के दौरान स्कूल शिक्षक शिक्षिकाए और अभिभावक उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

error: Content is protected !!