Breaking News उत्तर प्रदेश संभल

मान्यता प्राप्त कराने का आवेदन नहीं करने बाले स्कूलों को सीज किया जाए. डीएम

संभल

मान्यता प्राप्त कराने का आवेदन नहीं करने बाले स्कूलों को सीज किया जाए./डीएम

कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की गई।जिसमें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक ने अपनी अपनी कार्य प्रणाली के बारे में विस्तार पूर्वक जिलाधिकारी को जानकारी दी जिसमें जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि उन स्कूलों को चयनित किया जाए जिन्होंने आज तक मान्यता प्राप्त कराने का आवेदन नहीं किया है। उन पर एक हफ्ते में अभियान चलाकर स्कूलों को सीज किया जाए। और जिन स्कूलों ने मान्यता प्राप्त करने का आवेदन पूर्व में किया है परंतु कुछ कमी होने के कारण उनकी मान्यता नहीं हो पाई है उन स्कूलों के प्रबंधकों को बुलाकर आवेदन की कमियों को पूरा कर लें नहीं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई संज्ञान में लाई जाए। और उन्होंने कहा कि जनपद में जिन बेसिक शिक्षा विभाग से बने स्कूलों की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया गया है उन स्कूलों को चयनित किया जाए एवं जिन स्कूलों की जमीन पर अवैध कब्जा है उसे तत्काल नोटिस जारी कर अवैध कब्जा हटवाने सुनिश्चित करें। नहीं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई संज्ञान में लाई जाए। बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के उन स्कूलों को चयनित किया जाए जिन स्कूलों में अध्यापक की अधिक तैनाती है एवं उन स्कूलों को भी चयनित किए जाए जहां पर अध्यापकों की कमी है उन सब की एक सूची बनाकर तैयार की जाए ताकि सभी स्कूलों में मानक के अनुरूप अध्यापकों की तैनाती की जा सके। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत अभिभावकों को जागरूक कर स्कूलों में ज्यादा से ज्यादा बच्चों के एडमिशन करवाए जाएं। और उन्होंने खंड विकास अधिकारियों निर्देशित करते हुए कहा कि सभी ग्राम प्रधानों को लगाकर गांव में जागरूक किया जाए ताकि 30 अप्रैल तक बच्चों के एडमिशन अधिक से अधिक हो जाएं। और उन्होंने कहा जो प्रधान अच्छा कार्य करेगा उसे सम्मानित किया जाएगा। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्कूल चलो अभियान के लक्ष्य के सापेक्ष 30 अप्रैल तक अपना अपना कार्य करना सुनिश्चित करें नहीं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। और उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक करते हुए निशुल्क पुस्तक वितरण, रसोइयों का भुगतान, एमडीएम परिवर्तन लागत,किचन गार्डन, सामर्थ्य ऐप, ऑपरेशन कायाकल्प, बालक बालिका शौचालय एवं दिव्यांग सुलभ शौचालय, मिशन प्रेरणा, टास्क फोर्स का निरीक्षण इत्यादि पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। जिसमें जिलाधिकारी ने किचन गार्डन को लेकर विशेष निर्देश दिए किचन गार्डन का एक प्रारूप तैयार करा लें किचन गार्डन महत्वपूर्ण है इसको सभी खंड शिक्षा अधिकारी अपने-अपने विद्यालयों में क्रियाशील कराएं साथ ही एस एच जी एवं ग्राम प्रधान तथा बच्चों के परिवार को भी इससे जोड़ें। दिव्यांग सुलभ शौचालय को लेकर जिलाधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए उन्होंने कहा कि जहां कार्य शुरू हो गया है। उसको गुणवत्ता पूर्वक पूर्ण करा लें किसी भी दशा में कार्य लंबित ना रहे साथ ही बाथरूम में लगने वाली टाइल्स का एक मानक बना लें ताकि जनपद के सभी विद्यालयों में उसी मानक के अनुसार टाइल्स लग सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी उमेश कुमार त्यागी, डीसी मनरेगा बलवंत सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार आर्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, एवं सभी खंड शिक्षा अधिकारी एवं सभी खंड विकास अधिकारी व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

संवाददाता सुलेन्द्र सिंह की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!