संभल
मोलनपुर टांडा में प्रस्तावित गौ अभ्यारण का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण।
मोलनपुर टांडा में प्रस्तावित गौ अभ्यारण का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षणआर ई एस विभाग द्वारा बताया गया कि यहां रहने वाले गोवंश के लिए हरे चारे के लिए लगभग 15 एकड़ भूमि मे हरे चारे नेपियर घास की व्यवस्था की जाएगी।
तथा पशुओं को पीने का पानी के लिए तालाबों की व्यवस्था की जाएगी और यहां रहने वाले पशुओं की सुरक्षा के लिए तीनों ओर से फेंसिंग की व्यवस्था भी की जाएगी साथ ही इस अभ्यारण मे पशु शेड एवं अभ्यारण के बाहर सुरक्षा के लिए बांस, नींबू और करौंदे के पौधे बीच में छायादार पेड़ एवं फलदार वृक्ष लगाए जाएंगे। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र से शीघ्र यहां नेपियर घास लगवाने एवं बोरिंग कराने के निर्देश दिए। तथा उन्होंने कहा कि पशुओं के लिए शेड तथा भूमि के तीनों और फेंसिंग शीघ्र ही करवा ली जाए साथ ही इसकी देखरेख के लिए केयरटेकर की भी व्यवस्था शीघ्र करा ली जाए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी गुन्नौर रामकेश धामा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी मुन्ना लाल यादव, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, तहसीलदार एवं आर ई एस विभाग के कर्मचारी
एवं लेखपाल आदि उपस्थित रहे।
संवाददाता सुलेन्द्र सिंह की रिपोर्ट