खखरेरू / फतेहपुर ::-
थाना नगर पंचायत खखरेरू के राम लीला मैदान में राधे राधे कमेटी के अध्यक्ष गोपी विश्वकर्मा के नेतृत्व में कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में मटकी फोड का आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया जिसमें कि राधे राधे 2 कमेटी के अध्यक्ष कुल्लू सोनकर ने अपने 17 लोगों के साथ मटकी फोड़ने में विजयी हुए जिसमें कि मटकी की ऊंचाई 21 फुट थी जिसमें कि कमेटी के द्वारा 4700 रुपये नगद पुरस्किरत किया गया और साथ ही खखरेरू नगरपचायत अध्यक्ष ज्ञानचन्द्र केसरवानी ने कुल्लू सोनकर की विजयी कमेटी के लोगों को अंग वस्त्र भेट किया और इनाम देकर विजयी कमेटी के लोगों का उत्साह बढाया जिसमें क्षेत्रीय लोगों ने खूब आनंद लिया और लोगों के द्वारा मटकी फोड के बाद तरह-तरह के कार्यक्रम भी किए गए जिसमें कि इस अवसर पर खखरेरू नगरपचायत अध्यक्ष ज्ञानचन्द्र केसरवानी भाजपा मन्डल अध्यक्ष शुभम सिंह ठाकुर राम लीला कमेटी अध्यक्ष कल्लू मिश्रा पिन्टू विश्वकर्मा अंकुर मिश्रा मनोज चौधरी गोपी विश्वकर्मा दुरवेन्दृ कुमार सौरभ केसरवानी सरस्वती ज्ञान मन्दिर के प्रधानाचार्य जय सिंह जी सहित हजारों की संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
Crime24hours/संवाददाता राज विश्वकर्मा