Breaking News उत्तर प्रदेश

12 गांव की पंचायत में डिसीजन कल से होगा चिनाई का काम: महेंद्र सिंह ठाकरान

प्रेस विज्ञप्ति,

12 गांव की पंचायत में डिसीजन कल से होगा चिनाई का काम: महेंद्र सिंह ठाकरान

भ्रष्ट अधिकारियों तथा बिल्डर के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की जाएगी: विधायक राकेश दौलताबाद

गुरुग्राम: इस्लामपुर सुभाष चौक पर एचएसवीपी ने बिल्डर से सांठगांठ कर 30 दुकानों को तोड़ दिया। इस विषय को लेकर दिनांक 13 मई 2022 को 12 गांव की पंचायत हुई। इस पंचायत की अध्यक्षता 360 गांव के अध्यक्ष महेंद्र सिंह ठाकरान ने की। 12 गांव की पंचायत के साथ कई गांव के लोग भी मौजूद रहे, जिसमें रायसिना, अलीपुर, रिठौज, पलटा, खटोला, चकरपुर, हयातपुर, धनवापुर, बसई, दौलताबाद, सिलोखरा कि ग्रामीण वासी मौजूद रहे और कंधे से कंधा मिलाकर लड़ाई लड़ने की अपनी बात रखी। जिस पंचायत में बादशाहपुर विधानसभा विधायक राकेश दौलताबाद ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। पंचायत के अंतिम समय में विधायक राकेश दौलताबाद ने आश्वासन देते हुए ग्राम वासियों को कहा कि जिन लोगों की दुकान टूटी है। वह अवैध रूप से उन दुकानों को तोड़ा गया। इस विषय को लेकर वर्तमान मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार मनोहर लाल खट्टर की जानकारी में आते ही, यह सब कार्य रुक दिए गए हैं और इस पर जांच हो के निर्देश भी जारी हुए, बिल्डर तथा मिले हुए अधिकारी लोग के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की जाएगी और उसकी मैं पूरी जिम्मेदारी लेता हूं क्षेत्र का प्रतिनिधि होने के नाते। साथ में नगर निगम के अधिकारी भी मौजूद रहे जिन्हें 12 गांव की पंचायत की सरदारी ने ज्ञापन दिया जिसमें साफ शब्दों में लिखा गया कि जो दुकानों का नुकसान हुआ है और जिस बिल्डर के साथ मिलकर अधिकारियों ने अवैध रूप से दुकानें तोड़ने का जो कार्य किया है, उसका मुआवजा मिले और वह दुकान द्वारा से बनाई जाएं साथ में उन पर कार्रवाई की जाए ऐसी शासन और प्रशासन से 12 गांव की पंचायत ने अपनी मांग रखी है। पंचायत में एक और फैसला लिया गया यदि हमारी मांगे पूरी नहीं होती हैं तो अब 360 गांव की महापंचायत होगी। जो कि सुभाष चौक पर होगी। जेई आरिफ खान की मौजूदगी में दुकानें तोड़ी गई थी उसका ट्रांसफर गुड़गांव से हो चुका है। इन सब बातों को लेकर गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर से भी राकेश दौलताबाद ने मिलकर एफ आई आर दर्ज कराने का आश्वासन दिया। कल से चिनाई का काम प्रारंभ किया जाएगा। जिससे लोगों के द्वारा से दुकान बन सके और उनका रोजगार उनसे छेड़े नहीं।

कई पार्टी के दलों से भी लोग बाग मौजूद रहे। 12 गांव की पंचायत के पंच लोगों के नाम है।
महेंद्र सिंह ठाकरान अध्यक्ष झाड़सा 360 गांव, चौधरी महासिंह, चौधरी संतोख सिंह अधिवक्ता, चौधरी श्याम सिंह झाड़सा, अशोक हंस सरपंच नाहरपुर, अतर सिंह सरपंच धनवापुर, राजीव सिंह हसनपुर, ओमपाल तिगरा, नाथू सरपंच मोहम्मदपुर, बिल्लू सरपंच टीकरी, राजेश फाजलपुर, रामवीर सरपंच नरसिंहपुर, उदयवीर सरपंच खांडसा, प्रदीप जैलदार , गजे सिंह कमलाना, लखपत सिंह कटारिया बसई, मुकेश डागर, मंजू सांखला, सुशीला कटारिया गुड़गांव गांव, ओम प्रकाश कटारिया, नाहरसिंह, सुदेश सरपंच बेगमपुर, खटोला, प्रवीण शर्मा गांव सिलोखरा, पार्षद वार्ड 28 हेमंत कुमार, अशोक वर्मा, समस्त इस्लामपुर तथा पीड़ित परिवारों ने आए हुए बाहर से पंचायत के अंदर लोगों का तहे दिल से धन्यवाद किया।

ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!