Breaking News उत्तर प्रदेश कौशाम्बी

विवेचना में 5 वर्ष बाद भी रत्ती भर आगे नहीं बढ़ सकी पुलिस

विवेचना में 5 वर्ष बाद भी रत्ती भर आगे नहीं बढ़ सकी पुलिस

विवेचक से लेकर डीजीपी तक ठग के कारनामों की शिकायत होने के बाद नहीं हो सकी गिरफ्तारी

कौशाम्बी ::-सैनी कोतवाली में ठगी के दर्ज मुकदमे में आरोपी के खिलाफ गिरफ्तारी का साहस पुलिस महकमा नहीं कर रहा है आरोपी इलाके का कद्दावर नेता है आम जनता को झांसा देकर लगातार लूटने वाला यह व्यक्ति पुलिस महकमे का सम्मानित व्यक्ति बताया जाता है थाने से लेकर क्षेत्राधिकारी कार्यालय तक उसकी गहरी पैठ है सैकड़ों शिकायतों के बाद एक मामले में ठग के खिलाफ सैनी कोतवाली पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 379 वर्ष 2017 में दर्ज कर लिया लेकिन नया थाना कड़ा धाम बन जाने के बाद विवेचना कड़ा धाम थाने को स्थानांतरित कर दी गई कड़ा धाम थाना पुलिस ठग के चरणो में नतमस्तक दिखाई पड़ रही हैं मोटी रकम लेकर 5 वर्षों से आरोपी को बार बार बचाया जा रहा है तमाम साक्ष्य को नजरअंदाज कर विवेचक द्वारा अधिकारियों को गुमराह किया जा रहा है पीड़ित व्यक्तियों ने पुलिस अधीक्षक को कई दर्जन प्रार्थना पत्र दिया है लेकिन उसके बाद भी विवेचक का ठग से प्रेम खत्म नहीं हो सका है 5 वर्ष बीत जाने के बाद विवेचना के मामले में रत्ती भर पुलिस आगे नहीं बढ़ सकी है 5 वर्ष से इस मामले को जांच के नाम पर लम्बित किया जा रहा है जिससे नामजद आरोपी को लाभ मिल रहा है और मुकदमा वादी अधिकारियों की चौखट पर न्याय के लिए बार-बार दौड़ रहा है जिससे जिले में चौपट कानून व्यवस्था का अंदाजा लगाया जा सकता है

पूनम द्विवेदी ✍️पत्रकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!