Breaking News उत्तर प्रदेश कौशाम्बी

अपनी भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे से जमीन बचाने के लिए परेशान हैं शीला देवी

अपनी भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे से जमीन बचाने के लिए परेशान हैं शीला देवी

कौशाम्बी::- लचर कानून व्यवस्था के चलते अपराधियों माफियाओं और दूसरे की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करने वालों वाले लोगों की बाढ़ आ गई है जिधर देखो उधर अवैध तरीके से कब्जे हो रहे हैं थाना पुलिस और राजस्व कर्मी विवाद के बीच में धन वसूली तक सीमित दिखाई पड़ रहे हैं जिससे न्याय की परिभाषा खत्म होती जा रही है आला अधिकारी मीटिंग में व्यस्त रहते हैं जिससे फरियादी चौखट से लौटने को मजबूर हैं और आला अधिकारी अपने अधीनस्थों की बातों पर अधिक भरोसा कर रहे हैं जिससे जिधर देखो उधर गरीब कमजोर मजलूम की जमीन में कब्जा हो रहा हैं अपनी जमीन बचाने के लिए गरीब कमजोर मजलूम अधिकारियों की चौखट पर फरियाद कर रहा है जांच और कार्यवाही के नाम पर वर्षों बीत जाते हैं जमीनी विवाद बताकर पुलिस पल्ला झाड़ लेती है और मामला न्यायालय के सुपुर्द पहुंच जाता है गवाह सबूत और बयान के अभाव में कई कई वर्षों तक अपनी जमीन पर काबिज होने के लिए जिले की जनता परेशान है लेकिन उसे न्याय नहीं मिल रहा है ताजा मामला करारी थाना क्षेत्र के खुर्रम पुर बजहा गांव का है जहां शीला देवी की जमीन राजस्व अभिलेखों में दर्ज है लेकिन उसकी जमीन पर जबरिया कब्जा हो रहा है और न्याय के लिए शीला देवी थाना तहसील से लेकर अधिकारियों की चौखट पर फरियाद कर रही है कई दिन बीत जाने के बाद भी उसे न्याय नहीं मिलता दिख रहा जिले में शीला देवी का यह अकेला मामला नहीं है तमाम गरीब कमजोर अपनी संपत्ति बचाने के लिए माननीय से लेकर थाना तहसील और अधिकारियों का चक्कर काट रहे हैं

पूनम द्विवेदी ✍️पत्रकार

error: Content is protected !!