Breaking News उत्तर प्रदेश कौशाम्बी

शिक्षकों की लापरवाही से छात्रा की मौत

शिक्षकों की लापरवाही से छात्रा की मौत

हैंडपंप में पानी पीने के दौरान विद्युत करंट की चपेट में आई स्कूली छात्रा की हुई मौत

करारी कौशाम्बी::- सरकारी स्कूल के शिक्षकों की लापरवाही के चलते स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा की मौत हो गई है मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है खबर लिखे जाने तक लापरवाह शिक्षकों पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निलंबन की कार्यवाही नहीं की है जिससे शिक्षा विभाग के अधिकारियों की भी मंशा पर सवाल उठने लगे हैं

जानकारी के मुताबिक मंझनपुर विकासखंड क्षेत्र के अहरारा ग्राम पंचायत के सरकारी स्कूल में हनी उम्र 3 वर्ष पुत्री अमर सिंह शिक्षा ग्रहण कर रही थी प्रतिदिन की तरह वह बुधवार को भी स्कूल शिक्षा ग्रहण करने गयी थी स्कूल में पानी की व्यवस्था ना होने से स्कूली छात्रा हनी हैंडपंप पर पानी पीने के लिए चली गई पानी पीने के लिए हनी ने जैसे ही हैंडपंप चलाना शुरू किया उसमें पहले से विद्युत करंट उतरा हुआ था बिधुत करंट की चपेट में आने से हनी चक्कर खाकर जमीन पर गिर पड़ी आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में छात्रा हनी की मौत हो गई है मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है रोते बिलखते परिवार के लोग अस्पताल पहुंच गए हैं मामले की जानकारी खंड शिक्षा अधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए जाने के बाद भी स्कूली छात्रा की मौत के जिम्मेदार स्कूल के दोषी शिक्षकों पर कार्यवाही नहीं हुई है

*लाखों खर्च किए जाने के बाद व्यवस्था चौपट*

*करारी कौशांबी* सरकारी स्कूल में लाखों रुपए की रकम खर्च किए जाने के बाद भी व्यवस्था चौपट हैं मिड डे मील सेट और बच्चों को भोजन के बाद पानी पीने की व्यवस्था के लिए पानी की टंकियां लगाई गई हैं लेकिन लापरवाह शिक्षकों और जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते स्कूल में बच्चों को टंकी से पानी नहीं मिल पाता है पानी पीने की व्यवस्था पूरी तरह से स्कूल में चौपट है इसका जिम्मेदार कौन है यदि अहरारा स्कूल में पानी पीने की व्यवस्था पर्याप्त बनाई गई होती तो विद्युत करंट की चपेट में आने से छात्रा हनी की मौत नहीं हुई होती

पूनम द्विवेदी ✍️पत्रकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!