Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

राज्य महिला आयोग सदस्य श्रीमती प्रभा गुप्ता ने किया जिला महिला चिकित्सालय एवं पी एच सी महुआ सहित अन्य जगहों का औचक निरीक्षण

जनपद बांदा।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिला स्वास्थ्य को प्राथमिकता रखते हुए माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के आदेशानुसार उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग सदस्य श्रीमती प्रभा गुप्ता द्वारा जनपद बांदा के जनपद में संचालित पिंक बूथ जिला महिला चिकित्सालय शासकीय मेडिकल कॉलेज जनपद बांदा एवं पी एच सी महुआ सहित खुरहंड का औचक निरीक्षण किया वहां मौजूद टीकाकरण करा रहे लोगों (मेडिकल कॉलेज को छोड़कर )द्वारा बताया गया कि पेरासिटामोल की दवा वैक्सीनेशन सेंटर पर उपलब्ध नहीं कराई जा रही है साथ ही साथ जो कमियां दिखाई दी उनको तत्काल सुधारने के लिए कहा गया एवं स्टाफ को निर्देशित किया गया कि सरकार की मंशा के अनुरूप वैक्सीनेशन सेंटर स्वास्थ्य केंद्र को संचालित किया जाए और जनता को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जाएं अन्यथा की स्थिति लापरवाह स्टाफ के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी निरीक्षण के तत्पश्चात सर्किट हाउस मवई में समीक्षा बैठक रखी गई जिस दौरान जनपद स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी रही जिसकी विभाग बार टारगेट वर्सेस अचीवमेंट आधार पर समीक्षा की गई जिस विभाग का कार्य अपेक्षा अनुकूल नहीं पाया गया उसको तत्काल सुधार करने के लिए निर्देशित किया गया पंचायती राज विभाग के माध्यम से प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर महिला शक्ति केंद्र बनाए जाने के लिए निर्देशित किया गया जिसमें आशा आंगनवाड़ी ग्राम की पढ़ी-लिखी महिला सहित 5 से 6 महिलाओं की टीम बनाने के लिए निर्देशित किया गया जो ग्राम पंचायत की समस्याओं का सक्षम अधिकारी के समक्ष रखने में कुशल हो समीक्षा बैठक में पुलिस विभाग ,स्वास्थ्य विभाग , समाज कल्याण विभाग बेसिक शिक्षा विभाग जिला कार्यक्रम विभाग दिव्यांगजन सशक्तिकरण जिला पंचायती राज राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका उद्यान विभाग डूडा वन स्टॉप सेंटर एवं महिला थाना इंचार्ज की मौजूदगी रही अंत में सर्किट हाउस मैं मौजूद महिलाओं के शिकायतों को सुनकर त्वरित निस्तारित करने के आदेश दिए।

Crime 24 Hours
संवाददाता – रजनीश कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!