Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

सुवर्णप्राशन का आयोजन आगामी 7 और 8 मई को

 

जनपद बांदा।

महामारी काल में शिशु के शारीरक विकास के लिये आवश्यक सुवर्णप्राशन 7 और 8 तारीख पर
गणेश भवन नूतन बाल समाज का उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास और स्वर्णिम स्वास्थ्य भविष्य हो पर गणेश भवन में संचालित पैरामेडिकल साइंस इंस्टीट्यूट एवं अपोलो टेलीक्लीनिक आयुष डाक्टर सरस्वती मिश्र के निर्देशन में सुवर्णप्राशन का आयोजन आगामी 7 और 8 मई को पुष्य नक्षत्र में रखा गया है और अब माह के प्रत्येक पुष्य नक्षत्र में सुवर्णप्राशन दिया जायेगा डा. सरस्वती बताती हैं कि हिन्दू धर्म का यह एक प्रमुख संस्कार है जो इस महामारी के दौरान और भी अधिक महत्वपूर्ण हो गया है सुवर्णप्राशन शिशु के शारीरक क्षमता व विकास के लिये अत्यंत आवश्यक है नक्षत्र विज्ञान में शारीरक पोषण का देवता पुष्य नक्षत्र को माना गया है इस दिन बच्चों को चिकित्सकीय देखरख में जन्म के 6 माह से 16 वर्ष तक के बच्चों को चटाया जा सकता है जिससे बच्चों में रोगप्रतिरोधक क्षमता बनी रहे जिससे बच्चें औसत बिमारियों से बच सकते हैं वैसे उपलब्धता के अनुसार इसे प्रत्येक दिन भी दिया जा सकता है सेन्टर संचालक ने बताया की वर्ड आफ हेल्थ में अपोलो हास्पिटल्स ग्रुप ऐसी उत्कृष्ट चिकित्सा परामर्श सभी रोग विशेषज्ञों द्वारा उपलब्ध है इस सेवा पर न्योरोलाजी, हृदय रोग, डायबिटीज, संक्रामक रोग, उच्च रक्तचाप, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल, कैंसर, थायराइड, सामान्य चिकित्सा, हड्डी एवं जोड़ रोग, मनोरोग, त्वचा एवं वीडी, स्त्री एवं प्रसूति, बाल रोग विशेषज्ञ, किडनी एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ उपलब्ध है साथ संस्थान द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष द्वारा अपोलो मेडिक्स लखनऊ में उपचार उपलब्ध है इससे जनपद वासियों को सुपर स्पेशियलिटी हास्पीटल में सस्ता इलाज का लाभ भी उठा सकेंगे।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!