Breaking News उत्तर प्रदेश फतेहपुर

धरा के हरित श्रंगार को रोपे गए हजारों पौधे

धरा के हरित श्रंगार को रोपे गए हजारों पौधे

फतेहपुर: रविवार को वृहद वृक्षारोपण के दृष्टिगत शहीद स्थल बावन इमली में मा0 प्रभारी मंत्री/आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग उ0प्र0 , श्री रामनरेश अग्निहोत्री, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री आशीष मिश्रा, जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे, पुलिस अधीक्षक श्री सतपाल अंतिल, पूर्व जिलाध्यक्ष, पूर्व ब्लॉक प्रमुख द्वारा वृक्ष रोपित कर आम जनमानस को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया । इस मौके पर मा0मंत्री ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन मे महत्वपूर्ण स्थान रखते इनको लगाना व इनका संरक्षण करना हमारा कर्तव्य है जनपद फतेहपुर में लगभग 39 लाख पौधो को रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है जिसमे जनता व अधिकारियों, कर्मचारियों व पार्टी कार्यकर्ताओं की भूमिका भी है । उन्होंने कहा कि वृक्ष लगाना भी जिम्मेदारी नही है बल्कि उसका पालन पोषण करना भी अहम जिम्मेदारी है । उन्होंने कहा कि जिस प्रकार आप अपने बच्चे को पालते है उसी प्रकार पौधों को पाले ।
प्रभागीय वन अधिकारी रामानुज त्रिपाठी ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप पूरे प्रदेश के 30 करोड़ वृक्षारोपण के लक्ष्य के क्रम में जनपद फतेहपुर में 396810 पौधों का लक्ष्य है जिसमे 7 लाख 17 हजार वन विभाग लगा रहा है तथा 31 लाख 99 हजार 510 पौधे 24 अन्य विभाग मिल कर लगा रहे है यह हम सब का कर्तव्य है कि वृक्षों को लगाकर अपने पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने में अपना योगदान दें और पौधों का संरक्षण करें जिससे हम और हमारा वातावरण शुद्ध हो सके।

ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!