बांदा,02 मई 2022
विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के द्वारा एक बैठक का आयोजन कर बांदा नगर से नगर अध्यक्ष श्री सचिन चौरसिया उर्फ चीता को जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति के नेतृत्व में नगर अध्यक्ष की घोषणा की गई, और उन्होंने बताया कि नगर अध्यक्ष से आशा करते हैं कि बांदा नगर में निष्ठा और निस्वार्थ भाव से संगठन को पूरे बांदा नगर में गठन कर गायों की सेवा करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने बताया कि विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के पदाधिकारी लगातार पूरे जिले में गौशालाओं का निरीक्षण कर वहां पर उपस्थित कमियों को देखकर शासन और प्रशासन को अवगत करा रहे हैं। गर्मी को देखते हुए पूरे जिले में जहां पर गौशाला संचालित हैं वहां पर जाकर पूर्ण रूप से व्यवस्था सुधारने का प्रयास किया जा रहा है। जहां पर उचित व्यवस्था नहीं है वहां पर जिम्मेदार अधिकारियों को उन गौशालाओं की कमियों को देख कर अवगत कराया जाता है।अभी हाल में ही गौ रक्षा समिति के पदाधिकारियों के द्वारा गौ तस्करी का मामला पकड़ा गया, जिसमें करीबन 25 गोवंश को छुड़वा कर गौशाला में संरक्षित कराया गया। गौ रक्षा समिति जिला प्रशासन से मांग करती है कि जिले में संबंधित सभी चौकियों में चौकी प्रभारी वहां पर निकलने वाले सभी ट्रक, कंटेनर आदि प्रकार के वाहनों को चेक कर के ही पास करें क्योंकि गौ तस्करी का मामला लगातार जिले में बढ़ रहा है।
Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट