Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम ने छापामारी कर भारी मात्रा लाहन व शराब सहित दो अभियुक्तों को भेजा न्यायालय

पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम ने छापामारी कर भारी मात्रा लाहन व शराब सहित दो अभियुक्तों को भेजा न्यायालय

खागा (फतेहपुर) पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी के कुशल परवेक्षण में हथगाम पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आबकारी इंस्पेक्टर एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने छापामारी कर भारी मात्रा में लाहान व शराब बरामद कर शराब भट्टी का खुलासा किया।
खागा तहसील क्षेत्र के हथगाम थाना अंतर्गत गौरा गांव निवासी शिवलाल उम्र लगभग 65 वर्ष पुत्र स्वर्गीय छेदीलाल व अजीत रैदास पुत्र सेवक को मुखबिर की सूचना पर आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम ने पहुंच कर देसी शराब बनाते हुए पकड़ लिया। जिसमें शिवलाल के घर से 200 किलो लाहन व 30 लीटर कच्ची शराब व अजीत रैदास के घर पर 300 किलोग्राम लाहन व 60 लीटर कच्ची शराब सहित दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया। वही पुलिस ने बताया कि दोनों स्थानों से कुल 70 लीटर शराब व पांच कुंतल लहान बरामद किया गया और नाहन को नष्ट कर दिया गया है और उन्होंने बताया कि आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा अपराध संख्या 49/22 की धारा 60(2) के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है।

ब्यूरो रिपोर्ट

error: Content is protected !!