Breaking News उत्तर प्रदेश फतेहपुर

नशे के सौदागरों ने बदला दुकानदारी का तरीका युवा पीढ़ी में जहर घोलने का काम कर रहे है भांग ठेकेदार

नशे के सौदागरों ने बदला दुकानदारी का तरीका

युवा पीढ़ी में जहर घोलने का काम कर रहे है भांग ठेकेदार

दुकान के ठेकेदार सेल्समैनों के जरिए दुकान के अगल-बगल खड़े होकर करते है ग्राहकों का इंतजार

शहर के ज्वालागंज, पक्का तालाब, वर्मा चौराहा, पटेल नगर, देवीगंज और राधानगर है हॉट सेंटर

 

फतेहपुर में नशे का कारोबार चलाने वाले भांग की दुकान के ठेकेदारों ने अपनी दुकानदारी का तरीका ही बदल दिया है…पहले जहां सीधे भांग की दुकान से ग्राहकों को गांजा मिल जाता था…अब सेल्समैनों के जरिए दुकान के अगल-बगल कुछ लड़के जेब में गांजे की पुड़िया लेकर टहलते रहते है…और जैसे ही कोई ग्राहक दुकान के नजदीक पहुंचता है…उसे 100 से 50 रुपये में गांजे की पुडिया मुहैया करा देते है…सुबह से शाम तक ऐसे ही भांग की दुकानों से गांजा जमकर बेचा जा रहा है… शहर के ज्वालागंज, पक्का तालाब, वर्मा चौराहा, पटेल नगर, देवीगंज, राधानगर, बिसौली, मुरादीपुर, सुकेती और लक्षमनपुर की दुकानों में धड़ल्ले से बिक्री होती रहती है…ऐसे में अगर स्थानीय चौकी की पुलिस जरा सी सतर्कता दिखाए तो ऐसे भांग के ठेकेदारों की खटिया खड़ी हो सकती है…सूत्रों की माने तो पुलिस भांग की दुकान से अगर गांजा पकड़ती भी है तो कार्रवाई उन ठेकेदारों पर नहीं करती जो इन दुकानों का संचालन करवाते है…बल्कि बलि का बकरा 5000 हजार की नौकरी करके अपना और परिवार का पेट पालने वाले सेल्समैन को बना दिया जाता है…कार्रवाई ना होने की वजह से भांग की दुकानों के ठेकेदारों का बल मिलता रहता है…और स्थानीय पुलिस के सहयोग से अपनी दुकान चमकाते रहते है।

ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!